Kisan Credit Card: किसानों के लिए खास क्रेडिट कार्ड, कम ब्याज पर मिलेगा लोन, जानिए कैसे उठाएं फायदा

Kisan Credit Card: किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए किसानों को आसानी से बेहद कम ब्याज दर पर लोन मिल सकता है। इस योजना में 1.6 लाख रुपये का लोन बिना गारंटी दिया जा रहा है

अपडेटेड Aug 02, 2022 पर 12:29 PM
Story continues below Advertisement
किसान क्रेडिट कार्ड के तहत किसान 5 साल में 3 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं।

Kisan Credit Card: देश में किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। ऐसे ही देश में किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए केंद्र सरकार की ओर से किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card – KCC) योजना चलाई जा रही है। केसीसी के जरिए किसानों को आसानी से और बेहद ही कम ब्याज दरों में लोन मिल सकता है। किसान 5 साल में 3 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं। वहीं इस योजना के जरिए किसानों को 1.6 लाख रुपये का लोन बिना गारंटी के दिया जा रहा है।

अगर लोन समय से चुका दिया तो इस क्रडिट कार्ड के जरिए ब्याज भी महज 4 फीसदी ही देना होगा। इसे बनवाना बेहद आसान है। हालांकि इसके लिए पीएम किसान स्कीम के तहत आपका बैंक अकाउंट होना चाहिए। किसान अपने नजदीकी ग्रामीण बैंक या किसी भी सरकारी बैंक से इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

कैसे होता है ब्याज का कैलकुलेशन


किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए किसान 5 साल में 3 लाख रुपये तक का शॉर्ट टर्म लोन ले सकते हैं। किसानों को 9 फीसदी की दर पर लोन मिलता है। लेकिन सरकार इस पर 2 फीसदी की सब्सिडी मुहैया कराती है। ऐसे में इस पर ब्याज दर 7 फीसदी हो जाती है। लेकिन अगर किसान इस लोन को समय से लौटा देते हैं तो उन्हें सरकार 3 फीसदी की और छूट देती है। इस तरह से लोन पर सिर्फ 4 फीसदी ब्याज देना होता है।

5 साल की वैलिडिटी

किसान क्रेडिट कार्ड की वैलिडिटी 5 साल की है। 1.6 लाख रुपये तक का लोन अब बिना गारंटी मिल रहा है। इसके पहले यह लिमिट 1 लाख रुपये थी।

PM Kisan: पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों के लिए बड़ी खबर! सरकार कर रही है सभी के लैंड रिकॉर्ड चेक

2 साल में 3 करोड़ किसानों को मिले ये कार्ड

सरकार ने 2 साल में विशेष अभियान चलाकर 3 करोड़ से अधिक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं। किसान क्रेडिट कार्ड से किसानों को खेती किसानी के लिए जरूरत पड़ने पर आसानी से लोन हासिल हो जाता है। किसानों के पास इसे आसान तरीके से कम ब्याज के साथ लौटाने की सुविधा भी मिलती है।

जानिए कैसे करें अप्लाई

सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करना होगा। यहां से किसान क्रेडिट कार्ड का फॉर्म डाउनलोड करना होगा। इस फॉर्म को आपको अपनी जमीन के डॉक्यूमेंट्स, फसल की डिटेल के साथ भरना होगा। यह जानकारी भी देनी होगी कि आपने किसी अन्य बैंक या शाखा से कोई और किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनवाया है। इस फॉर्म को भरकर सब्मिट कर दें। इसके बाद बैंक से से किसान क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 02, 2022 12:19 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।