महाराष्ट्र सरकार के लिए लाड़की बहिन योजना अब मुसीबत बनती जा रही है। राज्य में काम कर रहे ठेकेदारों और इंजीनियरों के लिए राज्य सरकार की यह योजना रास नहीं आ रही है। अभी तक किसी भी योजना का विरोध आमतौर पर विपक्षी पार्टियां करती थी। लेकिन शायद यह राज्य सरकार की ऐसी पहली योजना होगी। जिसका विरोध ठेकेदार कर रहे हैं। ठेकेदारों का दावा है कि महाराष्ट्र में लाड़की बहिन योजना की वजह से उनका 89,000 करोड़ रुपये का पेमेंट फंस गया है। यह फंसी हुई रकम कई मंत्रालयों की मिलाकर बताई जा रही है।