भारत में केन्द्र सरकार की ओर से देश के नागरिकों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। ऐसे ही राज्य सरकारें भी योजनाएं चला रही हैं। स बीच महाराष्ट्र सरकार ने इसी साल अपने राज्य की महिलाओं के लिए एक बड़ी स्कीम शुरू की है। इस योजना का नाम है लड़की बहिन योजना है। इस योजना के तहत महाराष्ट्र में महिलाओं को हर महीने 15,00 रुपये की आर्थिक मदद मुहैया कराई जाती है। राज्य सरकार ने महिलाओं को इस योजना के तहत दिवाली बोनस देने का ऐलान किया है। सरकार ने चौथी और पांचवीं किश्त एक साथ जारी करने का फैसला किया है। ऐसे में राज्य की महिलाओं को 3000 रुपये मिलेंगे। यह अक्टूबर और नवंबर महीने की किश्त होगी।
