Get App

LIC Smart Pension Plan: इस प्लान में एक बार करें इन्वेस्ट और जिंदगी भर पाएं पेंशन, रिटायरमेंट के बाद रहेंगे टेंशन फ्री, जानें बड़ी बातें

LIC’s Smart Pension Plan: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक बयान में कहा कि पॉलिसी की शर्तों के अनुसार पार्शियल या फुल विथड्रावल के लिए कई कैश विकल्प उपलब्ध हैं। पेंशन योजना के तहत मिनिमम परचेज प्राइस इन्वेस्ट एक लाख रुपये है। LIC का स्मार्ट पेंशन प्लान आपके भविष्य को सुरक्षित करने का बेहतरीन तरीका है

Akhileshअपडेटेड Feb 19, 2025 पर 1:27 PM
LIC Smart Pension Plan: इस प्लान में एक बार करें इन्वेस्ट और जिंदगी भर पाएं पेंशन, रिटायरमेंट के बाद रहेंगे टेंशन फ्री, जानें बड़ी बातें
LIC’s Smart Pension Plan: यह एक सिंगल प्रीमियम इमीडिएट पेंशन प्लान है, जिसमें आपको जिंदगीभर पेंशन मिलती रहेगी

LIC’s Smart Pension Plan: सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक सिंगल प्रीमियम एन्युटी वाली स्मार्ट पेंशन प्लान शुरू की है। यह प्लान एक व्यक्ति के साथ ही संयुक्त रूप से पेंशन के लिए कई तरह के विकल्प उपलब्ध कराती है। वित्तीय सेवा सचिव एम नागराजू और एलआईसी के CEO एवं MD सिद्धार्थ मोहंती ने इस प्लान को पेश किया। इस मौके पर वित्त मंत्रालय और एलआईसी के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

एलआईसी ने एक बयान में कहा कि पॉलिसी की शर्तों के अनुसार, पार्शियल या फुल विथड्रावल के लिए कई कैश विकल्प उपलब्ध हैं। पेंशन योजना के तहत मिनिमम परचेज प्राइस इन्वेस्ट एक लाख रुपये है। LIC का स्मार्ट पेंशन प्लान लोगों के भविष्य को सुरक्षित करने का बेहतरीन तरीका है। इस प्लान में आप एक बार इन्वेस्ट करके जिंदगीभर पेंशन का लाभ ले सकते हैं।

प्लान में सिंगल लाइफ और जॉइंट लाइफ एन्युइटी के ऑप्शन उपलब्ध हैं। इस प्लान को 18 से 100 साल की उम्र तक कोई भी खरीद सकता है। बड़ी बात यह है कि LIC के मौजूदा ग्राहकों और नॉमिनी को ज्यादा इसमें रिटर्न का फायदा मिलेगा। आप 1,00,000 रुपये से इन्वेस्ट शुरू कर सकते हैं। अधिक रकम लगाने पर इस प्लान में ज्यादा फायदा मिलेगा।

सरकारी स्वामित्व वाली बीमा कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, "रिटायरमेंट कमाई का अंत नहीं है। यह वित्तीय स्वतंत्रता की शुरुआत है!एलआईसी ऑफ इंडिया की स्मार्ट पेंशन के साथ, जीवन भर स्थिर आय और तनाव मुक्त सुनहरे वर्षों का आनंद लें।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें