Loan Against Car: अगर आप कार (Car) का इतेमाल करते हैं, तो आपको ये खबर जरूर पढ़नी चाहिए। आमतौर पर लोग कार खरीदते समय बैंक से लोन लेते हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कार आपकी वित्तीय संकट में साथी बन सकती है। कहने का मतलब ये हुआ कि आपकी कार भी बुरे समय में पैसों का इंतजाम कर सकती है। दरअसल, इमरजेंसी में आप अपनी कार पर लोन ले सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कार पर लोन एक सिक्योर्ड लोन है। इसलिए बैंक आपको आसानी से और कम ब्याज पर लोन दे देते हैं। कार पर लोन लेने की प्रक्रिया भी काफी तेज रहती है।
आप कार पर लोन बैंक, नॉन-बैंकिंग जैसे वित्तीय संस्थाओं से भी ले सकते हैं। इस तरह का लोन एक सिक्योर्ड लोन की कैटेगरी में आता है। आपकी कार फंड के लिए डिफाल्ट होने के मामले में लोन अमाउंट चुकता करने में किसी तरह की कठिनाई नहीं आएगी।
कार पर लोन देने से पहले बैंक उसकी कीमत के हिसाब से वैल्यू को परखते हैं। कार के बदले लोन का अमाउंट (Loan Amount) उसकी वैल्यू का 50 से 150 फीसदी तक मिल सकता है। कार पर मिलने वाले लोन का टेन्योर आमतौर पर 12 महीने से 84 महीने के बीच होता है। कुछ मामलों में लोन टेन्योर बढ़ भी जाता है। कार पर लोन की प्रासेसिंग फीस एक से तीन फीसदी चार्ज चुकाना पड़ सकता है। पर्सनल लोन की तरह इन पैसों को भी आप कहीं भी खर्च कर सकते हैं। इसमें भी लोन वाले की इनकम, मौजूदा लोन और क्रेडिट हिस्ट्री खंगाली जाती है।
इन कारों पर नहीं मिलता लोन
ऐसी कार जो खो गई है या जिनके पास जरूरी गवर्नमेंट अप्रूवल नहीं है। उस कार की वैल्यू निकालने के लिए कोई विचार नहीं किया जाता है। लिहाजा इन कारों पर लोन मिल सकता। इसी तरह जिन कारों के मॉडल चलाने पर रोक लगा दी गई है। अगर उन कारों के मॉडल पर लोन लेना चाहते हैं। ऐसी स्थिति आपका लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट किया जा सकता है।
कार पर लोन लेने के लिए प ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही तरह से अप्लाई कर सकते हैं। आपको अपने लिए ऐसे बैंकों को खोजना होगा जो कार पर लोन का ऑफर कर रहे हैं। बैंक जाकर कार पर लोन की शर्तों के बारे में जानकारी जरूर जुटा लें। इसके बाद जिस बैंक से आपको लोन लेने में सुविधा वहां अप्लाई कर दें।