LPG Gas Connection Price Hiked: घरेलू LPG रसोई गैस सिलेंडर कनेक्शन लेना कल यानी 16 जून से महंगा हो जाएगा। पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू गैस के नया कनेक्शन लेने की कीमतों में इजाफा कर दिया है। अब 14.2 किलोग्राम वजन के LPG गैस सिलेंडर का नया कनेक्शन लेने क लिए 2200 रुपये खर्च करने होंगे। ये नई कीमत 16 जून 2022 यानी कल से लागू होगी। अभी LPG गैस कनेक्शन के लिए 1450 रुपये देने होते हैं। यदि कोई दो सिलेंडर का कनेक्शन लेगा तो उसे 4400 रुपये सिलेंडर की सिक्योरिटी के लिए ही देने होंगे।