Get App

LPG Gas Connection: रसोई गैस कनेक्शन लेना हुआ महंगा, पहले 1450 रुपए लगते थे, जानिए अब कितना लगेगा

अब 14.2 किलोग्राम वजन के LPG गैस सिलेंडर का नया कनेक्शन लेने क लिए 2,200 रुपये खर्च करने होंगे। ये नई कीमत 16 जून 2022 यानी कल से लागू होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 15, 2022 पर 9:59 AM
LPG Gas Connection: रसोई गैस कनेक्शन लेना हुआ महंगा, पहले 1450 रुपए लगते थे, जानिए अब कितना लगेगा
LPG Gas Connection कल से महंगा होने वाला है।

LPG Gas Connection Price Hiked: घरेलू LPG रसोई गैस सिलेंडर कनेक्शन लेना कल यानी 16 जून से महंगा हो जाएगा। पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू गैस के नया कनेक्शन लेने की कीमतों में इजाफा कर दिया है। अब 14.2 किलोग्राम वजन के LPG गैस सिलेंडर का नया कनेक्शन लेने क लिए 2200 रुपये खर्च करने होंगे। ये नई कीमत 16 जून 2022 यानी कल से लागू होगी। अभी LPG गैस कनेक्शन के लिए 1450 रुपये देने होते हैं। यदि कोई दो सिलेंडर का कनेक्शन लेगा तो उसे 4400 रुपये सिलेंडर की सिक्योरिटी के लिए ही देने होंगे।

पहले इतनी देनी होती थी कीमत

ग्राहकों को नए कनेक्शन में लगने वाल रेग्युलेटर के लिए अब 150 रुपये की जगह 250 रुपये खर्च करने होंगे। इंडियन आयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के मुताबिक पांच किलोग्राम के सिलेंडर की सिक्योरिटी के लिए 800 रुपये की जगह 1150 रुपये देने होंगे।

उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर लेने वाले लोगों को भी लगा झटका

सब समाचार

+ और भी पढ़ें