गर्मी का मौसम जहां लोगों को परेशान कर रहा है, वहीं ये समय कुछ खास बिजनेस शुरू करने के लिए बेहतरीन मौका भी है। देश के कई हिस्सों में तापमान 45 डिग्री के पार चला गया है, जिससे ठंडे प्रोडक्ट्स की मांग तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में अगर आप थोड़ी सूझबूझ और सही रणनीति अपनाएं, तो इस सीजन में आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। खास बात ये है कि इन बिजनेस को शुरू करने के लिए भारी-भरकम निवेश की जरूरत नहीं होती। कुछ हजार रुपये में भी आप शुरुआत कर सकते हैं और गर्मी के मौसम में पैसों की बारिश कर सकते हैं।