भारत में वाहनों में पॉल्यूशन सर्टिफिकेट और मोटर वीइकल इंश्योरेंस को लेकर तरह-तरह की बातें होती रहती हैं। ऐसे ही इन दिनों वाहनों के इंश्योरेंस को लेकर चर्चा काफी जोरों पर है। कहा जा रहा है कि मोटर व्हीकल एक्ट में सरकार एक बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है। अगर ऐसा होता है तो फिर वाहनों में पेट्रोल-डीजल भराने के लाले पड़ सकते हैं। वहीं फास्टैग बनवाना भी मुश्किल हो जाएगा। दरअसल, सरकार मोटर व्हीकल एक्ट में एक बदलाव कर रही है। इसमें सभी वाहनों का इंश्योरेंस होना बेहद जरूरी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, बहुत से ऐसे वाहन हैं, जो अभी भी बिना बीमा के सड़क पर चल रहे हैं।