कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्ट की 13 अक्टूबर को हुई मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए गए। कुछ नियमों में छूट दी गई तो कुछ को थोड़ा कड़ा किया गया है। सबसे ज्यादा चर्चा और कंसर्न जिन फैसलों को लेकर है, वे हैं EPF से पूरा पैसा निकालने के लिए बढ़ाई गई अवधि और एक निश्चित मिनिमम बैलेंस हर वक्त रखने का नियम। सबसे पहले बात करते हैं उन नियमों की जिनमें ढील दी गई है।