Pahalgam Terror Attack: 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद श्रीनगर में अफरा-तफरी का माहौल है। टूरिस्ट और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में शहर से बाहर जाने की कोशिश कर रहे हैं। इस कारण 23 और 24 अप्रैल के लिए फ्लाइट टिकटों के दाम आसमान छू रहे हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइनों से अपील की है कि वे श्रीनगर के लिए फ्लाइट्स की संख्या बढ़ाएं और टिकट कैंसिलेशन व री-शेड्यूलिंग चार्जेस को माफ करें ताकि यात्रियों को राहत मिल सके।
हवाई किराए में रिकॉर्ड उछाल
23 अप्रैल को श्रीनगर से बेंगलुरु के लिए सबसे सस्ती टिकट 23,724 रुपये है, जो दिल्ली होकर जाती है। इसी दिन का एक अन्य विकल्प 29,274 रुपये में उपलब्ध है। वहीं, 24 अप्रैल को किराए में गिरावट देखी गई है। इस दिन बेंगलुरु के लिए एक टिकट 12,431 रुपये से शुरू होती है। अब कश्मीर से दिल्ली आने के लिए 23 और 24 अप्रैल को कोई फ्लाइट टिकट नहीं है।
कोलकाता की बात करें तो 23 अप्रैल को एक नॉन-स्टॉप फ्लाइट 21,845 रुपये में मिल रही है, जबकि 24 अप्रैल को यही यात्रा 12,140 रुपये में की जा सकती है। दिल्ली के लिए 23 अप्रैल को सबसे सस्ता विकल्प 14,030 रुपये है। हालांकि 24 अप्रैल को यही टिकट 9,620 रुपये में मिल रही है। मुंबई जाने वालों के लिए 23 अप्रैल को कोई फ्लाइट उपलब्ध नहीं है। अगली उपलब्ध उड़ान 24 अप्रैल को है, जिसका किराया 17,615 रुपये से शुरू होता है।
आम दिनों में कितना होता है किराया?
आमतौर पर श्रीनगर से दिल्ली की फ्लाइट 6,000 रुपये तक में मिल जाती है। 1 जुलाई के लिए दिल्ली की टिकट 6,312 रुपये, कोलकाता 8,596 रुपये, बेंगलुरु 7,724 रुपये और मुंबई 7,098 रुपये में उपलब्ध हैं। इससे साफ है कि मौजूदा हालात में यात्रियों को अपनी जेब पर भारी बोझ उठाना पड़ रहा है। DGCA की पहल के बावजूद यात्रियों को तत्काल राहत नहीं मिल पा रही है। एक्सपर्ट का मानना है कि हालात सामान्य होने में कुछ दिन लग सकते हैं।