Pahalgam Terror Attack: 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद श्रीनगर में अफरा-तफरी का माहौल है। टूरिस्ट और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में शहर से बाहर जाने की कोशिश कर रहे हैं। इस कारण 23 और 24 अप्रैल के लिए फ्लाइट टिकटों के दाम आसमान छू रहे हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइनों से अपील की है कि वे श्रीनगर के लिए फ्लाइट्स की संख्या बढ़ाएं और टिकट कैंसिलेशन व री-शेड्यूलिंग चार्जेस को माफ करें ताकि यात्रियों को राहत मिल सके।