डिजिलॉकर के जरिए भी हासिल कर सकते हैं पेंशन सर्टिफिकेट, जानें क्या है इसका पूरा प्रोसेस

डिजिलॉकर (DigiLocker) ऐप को भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (MeitY) की तरफ से लॉन्च किया गया है। इस ऐप के जरिए आप अपने सभी दस्तावेजों को डिजिटली अपने मोबाइल में ही सुरक्षित रख सकते हैं। यूजर्स डिजिलॉकर पर EPFO सर्विस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। पेंशन पेमेंट ऑर्डर के साथ UAN और स्कीम सर्टिफिकेट जो कि EPFO द्वारा प्रदान किए जाते हैं उन्हें भी डिजिलॉकर में डाउनलोड किया जा सकता है

अपडेटेड Apr 03, 2023 पर 3:53 PM
Story continues below Advertisement
डिजिलॉकर (DigiLocker) ऐप को भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (MeitY) की तरफ से लॉन्च किया गया है

डिजिलॉकर (DigiLocker) ऐप को भारत सरकार ने डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत लॉन्च किया गया है। इस ऐप को भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (MeitY) की तरफ से लॉन्च किया गया है। इस ऐप के जरिए आप अपने सभी दस्तावेजों को डिजिटली अपने मोबाइल में ही सुरक्षित रख सकते हैं। इसके बाद आपको अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को अपने साथ रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

कौन-कौन से दस्तावेज रख सकते हैं डिजिलॉकर में

डिजिलॉकर (DigiLocker) में यूजर्स पैन वेरिफिकेशन रिकॉर्ड, कोविड वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट, दसवीं की मार्कशीट, 12वीं की मार्कशीट, ड्राइविंग लाइसेंस और इस तरह के दूसरे सर्टिफिकेट को रखा जा सकता है। यूजर्स डिजिलॉकर पर अपना अकाउंट बना कर उनको सेफ रख सकते हैं। ऐसे में आप सभी को डिजिलॉकर पर अपना अकाउंट कैसे बनाया जा सकता है इस बारे में भी जान लेना जरूरी हो जाता है। आइये जान लेते हैं डिजिलॉकर पर अकाउंट बनाने का पूरा प्रोसेस।

NPS से पैसा निकालने के लिए बदले नियम, अब इन दस्तावेजों को दिए बिना नहीं निकाल पाएंगे अपनी रकम


कैसे बना सकते हैं DigiLocker पर अकाउंट

स्टेप 1- डिजिलॉकर (DigiLocker) पर अपना अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको इस ऐप को डाउनलोड करना होगा। यूजर्स इस ऐप को प्ले स्टोर या गूगल स्टोर या दूसरे ऐप स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

स्टेप 2- ऐप को डाउनलोड करने के बाद इस पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके वेरिफाई करना होगा और उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे कि आपको इंटर करना होगा।

स्टेप 3- इसके बाद डिजिलॉकर पर अपना अकाउंट बनाने के लिए आपको अपनी लॉग इन आईडी या फिर यूजरनेम और पासवर्ड इंटर करना होगा।

स्टेप 4- इसके बाद चौथे स्टेप में आपको अपना आधार नंबर लिंक करने के लिए कहा जाएगा। आपक अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करे कॉन्टिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 5- आपका अकाउंट बनते ही इस अप्लीकेशन पर डेशबोर्ड पेज दिख जाएगा।

डिजिलॉकर पर इस्तेमाल कर सकते हैं EPFO सर्विस

यूजर्स डिजिलॉकर पर EPFO सर्विस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। पेंशन पेमेंट ऑर्डर के साथ UAN और स्कीम सर्टिफिकेट जो कि EPFO द्वारा प्रदान किए जाते हैं उन्हें भी डिजिलॉकर में डाउनलोड किया जा सकता है। आप कुछ बेहद ही आसान स्टेप्स को फॉलो करके पेंशन प्रमाण पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।

1- डिजिलॉकर ऐप में सबसे पहले आपको अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ और पीपीओ नंबर दर्ज करना होगा।

2- आधार नंबर वाले यूजर्स डिजिलॉकर के जरिए ईपीएफो की तरफ से जारी किए जाने वाले पीपीओ डॉक्युमेंट को डाउनलोड कर सकते हैं।

3- आपको यह भी देखना होगा कि आपको मौजूदा मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड या नहीं। बिना इसके आपका ईकेवाईसी नहीं किया जा सकेगा और न ही आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।