Petrol-Diesel Density: जब भी हम पेट्रोल पंप में तेल भराने जाते हैं तो सबसे पहले मीटर में जीरो जरूर देखते हैं। हमें इस बात की चिंता रहती है कि पेट्रोल-डीजल कम नहीं मिलना चाहिए। अगर हम जीरो देखना भूल गए तो पेट्रोल पंप का स्टाफ हमें जीरो देखने के लिए ध्यान दिला देता है। इसके बाद हम आंख बंद करके भरोसा कर लेते हैं कि पेट्रोल पंप ने हमारे साथ कोई धोखाधड़ी नहीं की। जबकि मीटर से खेल बहुत कम होता है। सारा खेल डेंसिटी के साथ किया जाता है। यहीं से तेल भराने वालों को चूना लगता है।