Get App

Diwali Firecracker Delhi: दिल्ली में कब फोड़ सकते हैं पटाखे? कहां से मिलेंगे ग्रीन पटाखे, जानिये पूरी डिटेल

Diwali Firecracker Delhi: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को एक अहम फैसला सुनाते हुए कहा कि दिल्ली और एनसीआर में लोग इस साल दिवाली के दौरान केवल ग्रीन पटाखे फोड़ सकेंगे। अदालत ने कहा कि यह सिर्फ एक अस्थायी राहत (temporary measure) है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 15, 2025 पर 2:15 PM
Diwali Firecracker Delhi: दिल्ली में कब फोड़ सकते हैं पटाखे? कहां से मिलेंगे ग्रीन पटाखे, जानिये पूरी डिटेल
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को एक अहम फैसला सुनाते हुए कहा कि दिल्ली और एनसीआर में लोग इस साल दिवाली के दौरान केवल ग्रीन पटाखे फोड़ सकेंगे। (Image:AI)

Diwali Firecracker Delhi: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को एक अहम फैसला सुनाते हुए कहा कि दिल्ली और एनसीआर में लोग इस साल दिवाली के दौरान केवल ग्रीन पटाखे फोड़ सकेंगे। अदालत ने कहा कि यह सिर्फ एक अस्थायी राहत (temporary measure) है। एनसीआर के बाहर से किसी भी तरह के पटाखे लाने या बेचने की अनुमति नहीं होगी। यहां जानें कब फोड़ सकते हैं दिवाली में पटाखे, टाइमिंग और कहां मिलेंगे ग्रीन पटाखे?

यह फैसला मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई और न्यायमूर्ति के विनोद चंद्रन की पीठ ने सुनाया। कोर्ट ने कहा कि हमें इंडस्ट्री जगत की चिंताओं का ध्यान रखना होगा। पारंपरिक पटाखे अक्सर चोरी-छिपे लाए जाते हैं, जो पर्यावरण को और ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने 10 अक्टूबर को इस मामले पर सुनवाई पूरी कर ली थी और कहा था कि दिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाना व्यवहारिक नहीं है, क्योंकि ऐसे प्रतिबंध अक्सर तोड़े जाते हैं। इसलिए अदालत ने संतुलित तरीका अपनाने की बात कही थी।

अब सवाल – क्या इस दिवाली पटाखे फोड़ सकते हैं?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें