Get App

Silver Price Today: दिवाली से पहले 2 लाख रुपये के पार चांदी, जानिये देश के 12 बड़े शहरों में चांदी का रेट

Silver Price Today: आज बुधवार 15 अक्टूबर को चेन्नई में चांदी का भाव 2 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को पार कर गया। यहां एक ही दिन में चांदी का भाव 10,000 रुपये के स्तर को पार कर गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 15, 2025 पर 10:29 AM
Silver Price Today: दिवाली से पहले 2 लाख रुपये के पार चांदी, जानिये देश के 12 बड़े शहरों में चांदी का रेट
Silver Rate: धनतेरस और दिवाली से पहले बाजारों में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिल रही है।

Silver Price Today: आज बुधवार 15 अक्टूबर को चेन्नई में चांदी का भाव 2 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को पार कर गया। यहां एक ही दिन में चांदी का भाव 10,000 रुपये के स्तर को पार कर गया है। वहीं, दिल्ली में चांदी का रेट 1,90,000 रुपये पर कारोबार रहा है। दिवाली और धनतेरस के कारण डिमांड बढ़ने और इंटरनेशनल कारणों से चांदी के दाम में जबरदस्त उछाल आया है। यहां जानिये देश के बड़े शहरों में चांदी का भाव क्या रहा।

 लगातार क्यों महंगी हो रही है चांदी?

इन दिनों चांदी की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं क्योंकि दुनिया भर में इसकी मांग तेजी से बढ़ी है। खासकर इलेक्ट्रॉनिक सामान और सोलर पैनल बनाने में चांदी का ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है। यही वजह है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी के दाम ऊंचे जा रहे हैं, जिसका असर भारत में भी दिख रहा है। अब देश में चांदी का भाव रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। कुल मांग में से करीब 60 से 70 प्रतिशत मांग इंडस्ट्री से ही आती है।

चांदी की कीमत 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें