इस योजना से किसानों को मिलेगी बुढ़ापे में पेंशन, जानिए क्या है योजना? कैसे उठाएं फायदा?

PM Kisan Maan Dhan Yojana: पीएम किसान मानधन योजना एक पेंशन स्कीम है। यह किसानों के लिए किसी बुढ़ापे की लाठी से कम नहीं है। इस योजना के तहत किसानों को 60 साल के बाद हर महीने 3000 रुपये पेंशन दी जाती है। इसका फायदा उठाने के लिए हर महीने 55 रुपये जमा करना होता है। आइये जानते हैं किसान इस योजना का कैसे फायदा उठा सकते हैं

अपडेटेड Sep 16, 2024 पर 5:13 PM
Story continues below Advertisement
PM Kisan Maan Dhan Yojana: प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (पीएम-केएमवाई) 12 सितंबर 2019 को शुरू की गई थी।

भारत एक कृषि प्रधान देश है। जिसमें आज भी देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा कृषि पर निर्भर है। खासतौर से ग्रामीण भारत अपनी आजीविका के लिए कृषि और पशुपालन पर निर्भर हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने किसानों को फयदा पहुंचाने के लिए कई योजनाएं चला रही हैं। इसका फायदा ज्यादातर किसान उठा रहे हैं। हालांकि कई ऐसी योजनाएं हैं, जिनके बारे में किसानों को नहीं मालूम है। ऐसे ही एक योजना “प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना” है। यह एक पेंशन योजना है। इसमें किसानों की उम्र 60 साल पूरी होने के बाद हर महीने पेंशन दी जाती है।

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (पीएम-केएमवाई) 12 सितंबर 2019 को शुरू की गई थी। इस योजना के 5 साल पूरे हो चुके हैं। यह योजना किसानों के बुढ़ापे में किसी लाठी से कम नहीं है। किसानों को हर महीने 55 रुपये जमा करना होता है। इसके बाद हर महीने 3,000 रुपये पेंशन दी जाती है।

जानिए क्या है पीएम किसान मानधन योजना


गुजरात के जूनागढ़ जिला कृषि अधिकारी विक्रम सिंह चौहान का कहना है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फायदा उठाने वाले सभी किसानों को पीएम किसान मानधन योजना का फायदा मिलता है। इसमें कम से हर महीने निवेश करने पर पेंशन के हकदार हो सकते हैं। जिन किसानों के पास 2 हेक्टेयर से कम खेती है। वो किसान इस योजना में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

पीएम मानधन योजना में कितना करना होगा निवेश

इस योजना में आमतौर पर 18 साल से 40 साल तक की उम्र के किसान रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। वहीं उन्हें अपनी उम्र के हिसाब से इस योजना में हर महीने पैसे जमा करना होता है। 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक जमा किए जा सकते हैं। इसमें 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद 3000 रुपये हर महीने पेंशन मिलती है। इस निवेश योजना में जमाकर्ताओं को सरकार उनकी मासिक रकम के बराबर राशि जमा करती है। अगर लाभार्थी की मौत हो जाती है तो उसकी पत्नी इस योजना में योगदान देकर पेंशन का फायदा उठा सकती है। अगर लाभार्थी की पत्नी उस योजना को जारी नहीं करना चाहती है तो उस पैसे को ब्याज सहित उसे लौटा दिया जाएगा।

किन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत?

आधार कार्ड

पहचान पत्र

बैंक खाता पासबुक

पत्र व्यवहार का पता

मोबाइल नंबर

पासपोर्ट साइज फोटो

मानधन योजना के लिए ऐसे करें अप्लाई

इस योजना का फायदा उठाने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट maandhan.in पर विजिट करना होगा। वहां जाकर सेल्फ एनरोलमेंट पर क्लिक करें। आपके मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी के जरिए रजिस्ट्रेशन कर लें। इसके बाद ऑनलाइन फॉर्म में मांगी गई डिटेल्स भरकर फॉर्म जमा कर दें।

Blue Aadhaar Card: इन लोगों के लिए ब्लू आधार कार्ड है बेहद जरूरी, जानिए ऑनलाइन कैसे करें अप्लाई

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 16, 2024 5:11 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।