PM kisan Samman Nidhi: किसानों के लिए जरूरी है यह काम, डॉक्यूमेंट्स जमा करने पर मिलेंगे 4000 रुपये

PM kisan Samman Nidhi: अब किसानों को राशन कार्ड नंबर देने के बाद ही इस योजना का लाभ मिलेगा

अपडेटेड Oct 28, 2021 पर 6:25 PM
Story continues below Advertisement
PM KISAN SAMAAN NIDHI : फोटो प्रतिकात्मक

PM kisan Samman Nidhi: पीएम किसान सम्मान निधि योजना में होने वाले फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए अब केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है।

अब पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने के लिए सरकार ने किसानों को रजिस्ट्रेशन के लिए राशन कार्ड अनिवार्य कर दिया है। बिना राशन कार्ड और बाकी जरूरी दस्तावेजों के बिना अब इस योजना की अगली किश्त नहीं मिलेगी।

वहीं, राशन कार्ड जरूरी किए जाने के साथ ही रजिस्ट्रेशन के दौरान डॉक्यूमेंट्स की सॉफ्टकॉपी (PDF) बनाकर पोर्टल पर अपलोड भी करनी होगी।

रजिस्‍ट्रेशन के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत


राशन कार्ड नंबर

खतौनी

आधार कार्ड

बैंक पासबुक

घोषणापत्र

अब इन डॉक्यूमेंट्स की PDF फाइल बनाकर पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगस्त-नवंबर की किस्‍त 10.66 करोड़ किसानों के अकाउंट में भेज चुकी है।

4000 रुपये पाने का मौका

अब तक अगर आपने पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो करा लें। अगर आप 31 अक्टूबर से पहले पीएम किसान में अपना रजिस्ट्रेशन करा लेते हैं तो 4000 रुपये मिलेंगे। ऐसे लाभार्थियों को लगातार दो किश्तों के पैसे मिलते हैं। अगर आपकी एप्लीकेशन स्वीकार कर ली गई तो नवंबर में 2000 रुपये मिलेंगे और इसके बाद दिसंबर में भी 2000 रुपये की किस्त आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी।

बता दें कि मोदी सरकार, किसानों को मौजूदा संकट से बचाने के लिए आर्थिक मदद मुहैया करा रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत देश के किसानों को हर तीन महीने में 2,000 रुपये कैश उनके अकाउंट में ट्रांसफर किए जाते हैं। कुल मिलाकर साल भर में 6000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 28, 2021 6:23 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।