PM Kisan Samman Nidhi: केंद्र सरकार ने देश के किसानों को होली से पहले बड़ा तोहफा दिया है। पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किश्त देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी कर दी है। पीएम मोदी ने कर्नाटक के बेलगावी (Karnataka – Belagavi) में 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के अकाउंट में 16,800 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सरकार किसानों को उनकी कृषि (agricultural), वित्तीय (financial) और घरेलू (home) जरूरतों को पूरा करने के लिए आर्थिक सहायता मुहैया कराती है।
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। ये पैसे किसानों को साल भर में तीन किश्तों में मिलते हैं। हर किश्त में 2000 रुपये मिलते हैँ। हर किश्त चार में आती है।
लिस्ट में चेक करें आपका नाम है या नहीं
सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करना होगा।
फार्मर्स कॉर्नर से बेनिफिशियरी लिस्ट टैब पर क्ल्कि करें। फिर अपना राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव का नाम सेलेक्टर करें।
इसके बाद अपना आधआर नंबर या बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें।
फिर गेट डेटा (Get Data) पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने लिस्ट आ जाएगी।
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को फायदा हासिल करने के लिए बैंक अकाउंट से अपना आधार नंबर लिंक करना होगा। सभी किसानों को eKYC कराना जरूरी है। पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किश्त मई 2022 और 12 वीं किश्त अक्टूबर 2022 में जारी की गई थी।
इन किसानों को नहीं मिलता फायदा
अगर कोई किसान किसी दूसरे किसान से जमीन लेकर किराए पर खेती करते हैं। तब ऐसी स्थिति में उसे भी योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। पीएम किसान में लैंड की ओनरशिप जरूरी है। वहीं अगर कोई किसान या परिवार में कोई संवैधानिक पद पर है तो उसे लाभ नहीं मिलेगा। इतना ही नहीं डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, आर्किटेक्ट्स और वकील जैसे प्रोफेशनल्स को भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा। भले ही वो किसानी भी करते हों। इसके साथ ही 10,000 रुपये से अधिक की मासिक पेंशन पाने वाले रिटायर्ट कर्मचारियों को भी इसका फायदा नहीं मिलेगा।