PM Kisan Yojana: देश में हर तबके के लोगों के लिए अलग-अलग योजनाएं चलाई जा रही हैं। राशन, आवास, बीमा, पेंशन जैसी कई अन्य योजनाएं इसमें शामिल हैं। वहीं, किसानों के लिए भी राज्य सरकारें और केंद्र सरकार भी कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनमें से एक योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) भी है। यह योजना केंद्र सरकार की है। इस योजना के जरिए किसानों को नकद पैसे अकाउंट में भेजे जाते हैं। अब तक किसानों को 13 किश्तों में फायदा मिल चुका है। अब इसकी 14वीं किश्त किसानो के अकाउंट में 28 जुलाई को भेजी जाएगी। इस बात की आधिकारिक घोषणा भी हो गई है।
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते है। यह पैसा केंद्र सरकार 2000-2000 रुपये 3 किश्तों में देती है। हर एक किश्त 4 महीने में जारी की जाती है। इसकी पहली किश्त अप्रैल से जुलाई, दूसरी किश्त अगस्त से नवंबर तक और तीसरी किश्त दिसंबर से मार्च के बीच किसानों के खाते में भेजी जाती है। अगर आपका पीएम किसान से जुड़ा कोई काम फंस गया है तो उसे जल्द ही निपटा लें।
पीएम किसान की लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम
पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर किसान अपना नाम चेक कर सकते हैं। यहां होमपेज पर फार्मर्स कॉर्नर पर क्लिक करना होगा। फिर बेनिफिशयरी स्टेटस पर क्लिक करें। इसके बाद अगले पेज पर मांगी गई जानकारियां देनी होगी। फिर पता चल जाएगा कि 14वीं किश्त के हकदार हैं या नहीं? वहीं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए एप्लीकेशन का स्टेटस जानने के लिए किसान टोल फ्री नंबर 155261 पर संपर्क कर सकते हैं। लाभार्थी लिस्ट में नाम है कि नहीं। e-KYC की प्रकिया पूरी कर चुके हैं। अकाउंट में पैसे आएंगे या नहीं। ऐसी तमाम जानकारी हासिल कर सकते हैं।
पीएम किसान योजना के तहत इन लोगों को नहीं मिलता फायदा
अगर कोई किसान किसी दूसरे किसान से जमीन लेकर किराए पर खेती करते हैं। तब ऐसी स्थिति में उसे भी योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। पीएम किसान में लैंड की ओनरशिप जरूरी है। वहीं अगर कोई किसान या परिवार में कोई संवैधानिक पद पर है तो उसे लाभ नहीं मिलेगा। इतना ही नहीं डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, आर्किटेक्ट्स और वकील जैसे प्रोफेशनल्स को भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा। भले ही वो किसानी भी करते हों। इसके साथ ही 10,000 रुपये से अधिक की मासिक पेंशन पाने वाले रिटायर्ट कर्मचारियों को भी इसका फायदा नहीं मिलेगा।