पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Yojana) की 14 वीं किश्त का इंतजार बेहद जल्द खत्म होने जा रहा है। देश भर के करोड़ों किसान इस योजना के तहत 14 किश्त के 2 हजार रुपयों के आने का इंतजार कर रहे हैं। अभी तक योजना के तहत किसानों के खाते में 13 किश्तें भेजी भी जा चुकी हैं। अब मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक पीएम मोदी (PM Modi) 28 जुलाई के दिन देश भर के किसानों के खातों में 14वीं किश्त को ट्रांसफर कर सकते हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि योजना के तहत 14वीं किश्त का फायदा लगभग 10 करोड़ से भी ज्यादा किसानों को दिया जाएगा।
28 जुलाई को आ सकती है 14वीं किश्त
पीएम किसान योजना (PM Kisan Scheme) की 14वीं किश्त के 2 हजार रुपये 28 जुलाई को किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जा सकते हैं। दरअसल 28 जुलाई को पीएम मोदी राजस्थान के नागौर के दौरे पर रहेंगे। अपने इसी दौरे में वे देश भर के किसानों के खाते में 14वीं किश्त के 2 हजार रुपये ट्रांसफर करेंगे। इसके अलावा पीएम किसान योजना की किश्त का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी करना भी अनिवार्य है।
ई-केवाईसी कराना है अनिवार्य
बता दें कि सरकार ने पीएम किसान योजना में ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है। अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी हैं तो आपके लिए भी ई-केवाईसी कराना जरूरी है। आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से इस स्कीम में अपनी ई-केवाईसी करा सकते हैं। साथ ही किसानों के लिए अपनी जमीन का सत्यापन कराना भी जरूरी कर दिया गया है। पीएम किसान स्कीम केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही एक योजना में। इस योजना में किसानों को आर्थिक नजरिए से आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर साल 6000 रुपयों की सहायता दी जाती है। यह रकम किसानों को तीन अलग अलग किश्तों में दी जाती है। हर किश्त में किसानों के खाते में 2 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं।