Credit Cards

1001 दिनों की FD पर मिल रहा है 9.5% का ब्याज, ये बैंक दे रहा है ऑफर, तुरंत उठाएं फायदा

FD Rates: अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी में निवेश करना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम आ सकती है। हम आपको दो ऐसे बैंकों के बारे में बता रहे हैं जहां आप एफडी पर तगड़ा रिटर्न पा सकते हैं

अपडेटेड Jul 20, 2023 पर 4:57 PM
Story continues below Advertisement
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक और सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक इतना दे रहे हैं ब्याज।

FD Rates: अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी में निवेश करना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम आ सकती है। हम आपको दो ऐसे बैंकों के बारे में बता रहे हैं जहां आप एफडी पर तगड़ा रिटर्न पा सकते हैं। हम बात कर रहे हैं यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक और सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की। ग्राहक अब इन बैंकों में अपनी एफडी पर 9 प्रतिशत से अधिक ब्याज का फायदा उठा सकते हैं। ये दोनों बैंक सरकारी योजनाओं से ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे हैं।

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank)

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक की नई एफडी ब्याज दरें नियमित ग्राहकों के लिए 4.5 प्रतिशत से 9 प्रतिशत के बीच हैं। यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक की 1001 दिनों की एफडी में सीनियर सिटीजन को सालाना 9.5 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। 1001 दिनों के पीरियड के लिए 9 प्रतिशत की सबसे ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है। ये नई दरें 14 जून 2023 से लागू हैं।


सूर्योदय लघु फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank)

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक बैंक सामान्य ग्राहकों को सात दिनों से दस साल के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 4 प्रतिशत से 9.1 प्रतिशत के बीच एफडी पर ब्याज दे रहा है। सीनियर सिटीजन के लिए सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 4.5 प्रतिशत से 9.6 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। बैंक पांच साल के पीरियड के लिए 9.1 प्रतिशत का सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजन को इस पर 9.60 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। ये दरें 5 जुलाई 2023 से लागू हैं। सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि नियमित ग्राहक अब 5 साल की एफडी पर 9.10 प्रतिशत ब्याज का फायदा उठा सकते हैं। वरिष्ठ नागरिक 9.60 प्रतिशत का ब्याज पा सकते हैं।

Stock Market: मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों का प्रदर्शन फीका, निवेशकों को ₹53,000 करोड़ की लगी चपत

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।