PM Kisan Yojana: देश के करोड़ों किसानों को एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किश्त क बारे में हलचल तेज हो गई है। देश के करोड़ों किसान 14वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब उनका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। सरकार 14वीं किश्त जल्द ही ट्रांसफकर कर सकती है। सरकार की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें 15 जून तक e-KYC कराने की अपील की गई है। ऐसे में कहा जा रहा है कि सरकार जल्द ही किसानों के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकती है।
दरअसल, पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। ये पैसे किसानों को 3 किश्तों में जारी किए जाते हैं। हर एक किश्त में 2,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। हर 4 महीने में एक किश्त जारी की जाती है। देश के किसानों को अब तक 13 किश्तों में फायदा मिल चुका है।
इन लोगों की अटक सकती है 14वीं किश्त
पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा उठाने के लिए e-KYC कराना बेहद जरूरी है। जिन किसानों ने अभी तक e-KYC नहीं कराई है। उनकी 14वीं किश्त अटक सकती है। इसके साथ ही भू सत्यापन कराना भी बहुत जरूरी है। बिना भू सत्यापन के भी 14 वीं किश्त अटक सकती है। इसके अलावा जब आपने पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा उठाने के लिए अप्लाई किया है। उस दौरान अगर आधार नंबर और अकाउंट नंबर में कोई गलती हो गई होगी तो अगली किश्त अटक सकती है। इसके लिए आधार नंबर, अकाउंट नंबर में नाम की स्पेलिंग में कोई गलती नहीं होनी चाहिए। किसी भी तरह की खामी पाए जाने पर आपकी अगली किश्त अटक सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किश्त जून महीने में ही आ सकती है। कहा जा रहा है कि इस महीने के आखिरी हफ्ते में आ सकती है। हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। 13 वीं किश्त के पैसे 27 फरवरी 2023 को जारी किए गए थे।
पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर विजिट करें।
होम स्क्रीन पर 'E-kyc' ऑप्शन पर क्लिक करें।
अपना आधार नंबर और Captcha कोड डालें। फिर 'सर्च' पर क्लिक करें।
अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें। आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP मिलेगा।
'गेट ओटीपी' पर क्लिक करें।
OTP दर्ज करें और एंटर दबाएं।
पीएम किसान योजना eKYC प्रक्रिया अब पूरी हो गई।
ऐसे करें अपने स्टेटस की जांच
सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
होमपेज के दाईं ओर किसान कॉर्नर विकल्प पर क्लिक करें।
बेनेफिशरी स्टेटस पर क्लिक करना होगा।
नया पेज खोलने के लिए रजिस्ट्रेश नंबर या मोबाइल नंबर का विकल्प चुनें।
कैप्चा कोड दर्ज करें. जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करें।
इसके बाद आपका स्टेटस पता लग जाएगा।