PM Kisan Yojana: देश के करोड़ों किसानों को बड़ी खुशखबरी सामने आई है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 14वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं किसानों का इंताजर की घड़ी अब खत्म होने के कगार पर पहुंच गई है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र राजस्थान के नागौर जिले से करोड़ों किसानों के अकाउंट में 14 वीं किश्त के पैसे ट्रांसफर करेंगे। 28 जुलाई 2023 को किसानों के अकाउंट में पैसे पहुंच सकते हैं। इस योजना की पिछली किश्त 27 फरवरी को कर्नाटक से जारी की गई थी। बताया जा रहा है कि राजस्थान के इस कार्यक्रम में लाखों किसान मौजूद रहेंगे।
बता दें कि सरकार पात्र किसानों को हर साल 6000 की आर्थिक सहायता करती। यह पैसा केंद्र सरकार 2000-2000 रुपये 3 किश्तों में देती है। इसकी पहली किश्त अप्रैल से जुलाई, दूसरी किश्त अगस्त से नवंबर तक और तीसरी किश्त दिसंबर से मार्च के बीच किसानों के खाते में भेजी जाती है।
इन किसानों को नहीं मिलेगा पीएम किसान योजना का फायदा
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के मुताबिक, पति-पत्नि दोनों पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ (PM Kisan Benefits) नहीं उठा सकते हैं। इसके अलावा किसान परिवार में कोई टैक्स देता है तो इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। यानी पति या पत्नी में से कोई पिछले साल इनकम टैक्स भरा है तो उन्हें इस योजाना का लाभ नहीं मिलेगा। वहीं अगर कोई किसान किसी दूसरे किसान से जमीन लेकर किराए पर खेती करते हैं। तब ऐसी स्थिति में उसे भी योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। पीएम किसान में लैंड की ओनरशिप जरूरी है। वहीं अगर कोई किसान या परिवार में कोई संवैधानिक पद पर है तो उसे लाभ नहीं मिलेगा।
ऐसे लोग भी पीएम किसान योजना से हैं बाहर
इतना ही नहीं डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, आर्किटेक्ट्स और वकील जैसे प्रोफेशनल्स को भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा। भले ही वो किसानी भी करते हों। इसके साथ ही 10,000 रुपये से अधिक की मासिक पेंशन पाने वाले रिटायर्ट कर्मचारियों को भी इसका फायदा नहीं मिलेगा। बता दें कि सरकार की किसानों को सीधा कैश पहुंचाने वाली यह योजना है।