PM Kisan Yojana: खेती-किसान के काम में जरूरी सहयोग मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) चलाई जा रही है। इस योजना के तहत किसानों को 14 किश्तों में फायदा मिल चुका है। अब किसानों के अकाउंट में 15वीं किश्त भेजी जाएगी। दरअसल, 5 राज्यों में विधानसभा के चुनाव होना है। चुनाव आयोग की ओर से तारीखों का ऐलान हो गया है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, और मिजोरम में विधानसभा के चुनाव होना है। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि मतदान से पहले किसानों के अकाउंट में पैसे आ सकते हैं।
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। ये पैसे किसानों को किश्तों में दिए जाते हैं। साल भर में तीन किश्त जारी की जाती हैं। हर एक किश्त में 2,000 रुपये दिए जाते हैं। हर 4 महीने में एक किश्त जारी की जाती है।
पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी किसानों को e-KYC, लैंड डीटेल सीडिंग और बैंक अकाउंट आधार से जुड़ा होना चाहिए। ये सभी काम 15 अक्टूबर 2023 से पहले करना बेहद जरूरी है। पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को ई-केवाईसी करवाना जरूरी है। इसके बिना आप इस योजना का फायदा नहीं उठा सकते हैं। ऐसे में अगर आपने अब तक ये काम नहीं कराया है, तो जल्द से जल्द पूरा करवा लें। इसलिए आप इसे आधिकारिक किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर या अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर या बैंक जाकर e-KYC करा सकते हैं। दरअसल, सरकार के पास ऐसी शिकायतें आ रही थी कि कुछ अपात्र लोग भी इस योजना का फायदा उठा रहे हैं। ऐसे में सरकार ने योजना में फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए कई बड़े कदम उठाए गए हैं। इन्हीं में e-KYC को जरूरी किया गया है।
इस हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल
सरकार ने किसानों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगर आपने अप्लाई किया है। उसका स्टेटस जानने के लिए आप 155261 पर कॉल कर सकते हैं। इस पर सभी तरह की जानकारी हासिल कर सकते हैं।