PM Kisan Yojana: देश में ज्यादातर किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है। बहुत से ऐसे किसान हैं जिन्हें फसल का नुकसान झेलना पड़ता है। ऐसे में केंद्र सरकार ने किसानों की आर्थिक मदद के लिए कई योजनाएं चलाती है। इसी तरह की एक योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) है। कई लोगों को इसका फायदा लंबे समय से मिल रहा है। वहीं बहुत से लोग ऐसे भी हैं। उन्हें पता ही नहीं चल पा रहा है कि उनके अकाउंट में पैसा आ रहा है या नहीं। अगर आप भी इस समस्या से जूज रहे हैं, तो आपके लिए यह खबर बेहद अहम है। आप घर बैठे लिस्ट में नाम चेक कर सकते कि आपका नाम जुड़ा है या कट गया है।
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। किसानों के ये पैसे साल भर में 3 किश्तों में मिलते हैं। हर एक किश्त में 2,000 रुपये मिलते हैं। अब तक किसानों को 14 किश्तों में फायदा मिल चुका है। देश के करोड़ों किसान 15वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
पीएम किसान की लाभार्थी लिस्ट में नाम है या नहीं, ऐसे करें चेक
1 - सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। आप सीधे इस लिंक https://pmkisan.gov.in/ के जरिए जा सकते हैं।
2 - इसके बाद होम पर दिख रहे Know Your Status के विकल्प पर क्लिक करें। यहां आपसे रजिस्ट्रेशन नंबर पूछा जाएगा।
3 - अगरर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं मालूम है तो Know your registration no. के विकल्प पर क्लिक करें। मोबाइल नंबर डालें और फिर कैप्चा डालें।
4 - इसके बाद आपको मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी डालने के बाद आपको आपका रजिस्ट्रेशन नंबर पता चल जाएगा।
5 - फिर Know Your Status पर क्लिक करें और फिर रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर अपना स्टेटस चेक करें।
6 - अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अपना नाम देखना चाहते हैं या फिर अपने पूरे गांव के लोगों के नाम देखना चाहते हैं तो https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा।
7 - इसके बाद राइट साइड में दिख रहे Beneficiary List के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
इस लिस्ट पर क्लिक करने के बाद अपना राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव चुनें।
8 - इसके बाद आपके सामने गांव के उन सभी लोगों के नाम दिख जाएंगे जिन्हें पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फायदा मिल रहा है।
इस हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल
सरकार ने किसानों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगर आपने अप्लाई किया है। उसका स्टेटस जानने के लिए आप 155261 पर कॉल कर सकते हैं। इस पर सभी तरह की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत
बैंक अकाउंट नंबर होना जरूरी है। सरकार डीबीटी के जरिए किसानों को पैसे ट्रांसफर करती है। इसके साथ ही बैंक अकाउंट को आधार से लिंक कराना भी जरूरी है। आधार कार्ड होना जरूरी है। इसके बिना आप इस स्कीम का लाभ नहीं ले पाएंगे। पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करना जरूरी है। आधार को लिंक करने के लिए आप Farmer Corner के विकल्प पर जाएं और Edit Aadhaar Detail के ऑप्शन को क्लिक कर अपडेट कर सकते हैं।