PM Kisan Yojana: रजिस्ट्रेशन के वक्त इन बातों का रखें ध्यान, वरना नहीं मिलेंगे 2000 रुपये

PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। इस योजना का फायदा उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना बहुत पड़ता है। बहुत से किसान रजिस्ट्रेशन के दौरान मामूली गलती कर बैठते हैं। इसमें बैंक अकाउंट नंबर, नाम, फोन नंबर जैसी तमाम गलतियां शामिल है। जिससे उनकी किश्त अटक जाती है। रजिस्ट्रेशन के दौरान बेहद सतर्क रहना चाहिए

अपडेटेड Jun 01, 2023 पर 4:18 PM
Story continues below Advertisement
PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर किश्त में 2000 रुपये मिलते हैं

PM Kisan Yojana: देश के करोड़ों किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme) की 14वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि अगले हफ्ते किसानों को 14वीं किश्त के पैसे जारी किए जाएंगे। हालांकि इसकी अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। देश किसानों को अब तक 13 किश्तों में फायदा मिल चुका है। वहीं जिन किसानों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। वो अभी भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। राजिस्ट्रेशन के दौरान किसानों को कुछ बातों को ध्यान रखना बेहद जरूरी है। एक छोटी सी गलती भी किसानों के लिए भारी पड़ सकती है।

बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहते किसानों को हर 6,000 रुपये मिलते हैं। ये पैसे किसानों को किश्तों में जारी किए जाते हैं। हर एक किश्त में 2,000 रुपये किसानों के अकाउंट में भेजे जाते हैं। साल भर में कुल 3 किश्तें जारी की जाती है। हर 4 महीने में एक किश्त जारी की जाती है।

रजिस्ट्रेशन के दौरान इन बातों का रखें ध्यान


पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फायदा उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना बेहद जरूरी होता है। बहुत से किसान रजिस्ट्रेशन के दौरान कई तरह की गलतियां कर बैठते हैं। जिससे उनकी किश्त अटक जाती है। मसलन बैंक अकाउंट नंबर, नाम, पता, फोन नंबर में किसी भी तरह की कोई गलती नहीं होनी चाहिए। जो नाम आधार कार्ड में लिखा हो वहीं नाम बैंक अकाउंट में भी होना चाहिए। नाम में किसी भी तरह की स्पेलिंग में गलती होने पर पीएम किसान सम्मान निधि की किश्त अटक सकती है। लिहाजा जब भी आप पीएम किसान के लिए अप्लाई करें तो सतर्क रहें।

PM Kisan Yojana: इन किसानों को हर साल मिलेंगे 12000 रुपये, सरकार ने किया ऐलान

रजिस्ट्रेशन के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत

बैंक अकाउंट नंबर होना जरूरी है। सरकार डीबीटी के जरिए किसानों को पैसे ट्रांसफर करती है। इसके साथ ही बैंक अकाउंट को आधार से लिंक कराना भी जरूरी है। आधार कार्ड होना जरूरी है। इसके बिना आप इस स्कीम का लाभ नहीं ले पाएंगे। पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करना जरूरी है। आधार को लिंक करने के लिए आप Farmer Corner के विकल्प पर जाएं और Edit Aadhaar Detail के ऑप्शन को क्लिक कर अपडेट कर सकते हैं।

राशन कार्ड जरूरी

पीएम किसान योजना (PM KISAN Installment) में रजिस्‍ट्रेशन के लिए राशन कार्ड जरूरी कर दिया गया है। अगर आप भी किसान योजन के लाभार्थी हैं तो तत्काल ही राशन कार्ड बनवा लें। पीएम किसान पोर्टल पर राशन कार्ड नंबर दर्ज करना जरूरी हो गया है। अगर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन पर राशन कार्ड नंबर नहीं दिया तो फटाफट ये काम निपटा लें। रजिस्ट्रेशन के दौरान डॉक्यूमेंटस की सिर्फ सॉफ्टकॉपी (PDF) बनाकर पोर्टल पर अपलोड भी करनी होगी।

e-KYC जरूरी

इसके साथ ही e-KYC भी कराना जरूरी है। पहले खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और घोषणापत्र की हार्डकॉपी जमा की जाती थी। अब इसे खत्म कर दिया गया है। अब सिर्फ सॉफ्ट कॉपी ही जमा करनी होगी। इससे किसानों के समय में बचत होगी। इसके साथ ही नई व्यवस्था लागू होने से योजना को पारदर्शी भी बनाया जा सकेगा।

इस हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल

सरकार ने किसानों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगर आपने अप्लाई किया है। उसका स्टेटस जानने के लिए आप 155261 पर कॉल कर सकते हैं। इस पर सभी तरह की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Jun 01, 2023 4:18 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।