Credit Cards

PM Kisan Samman Nidhi: 13वीं किश्त से पहले सरकार ने जारी किया बड़ा अपडेट, कर दी गलती तो नहीं मिलेंगे पैसे

PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किश्त आने के पहले इन नियमों को जरूर जान लें। कहीं ऐसा न हो जाए कि आपको अगली किश्त के 2,000 रुपये न मिलें

अपडेटेड Nov 06, 2022 पर 2:03 PM
Story continues below Advertisement
13वीं किश्त से पहले सरकार ने कुछ नियमों में बदलाव किया है।

PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) छोटे और सीमांत किसानों को ध्यान में रखकर मोदी सरकार ने शुरू की है। इस योजना के तहत अब तक किसानों को 12 किश्तों में पैसे मिल चुके हैं। इसमें 8 करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा हुआ है। अब देश के किसान 13 वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इसके पहले सरकार ने एक अपडेट जारी कर दिया है। अगर आपको अभी तक इन नियमों के बारे में जानकारी नहीं है तो फिर आपको अगली किश्त के पैसे मिलना मुश्किल हो सकता है। लिहाजा इन्हें जानना बेहद जरूरी है।

रजिस्ट्रेशन की सुविधा

अगर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन पर राशन कार्ड नंबर नहीं दिया तो फटाफट ये काम निपटा लें। रजिस्ट्रेशन के दौरान डॉक्यूमेंटस की सिर्फ सॉफ्टकॉपी (PDF) बनाकर पोर्टल पर अपलोड भी करनी होगी। इसके साथ ही e-KYC भी कराना जरूरी है। पहले खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और घोषणापत्र की हार्डकॉपी जमा की जाती थी। अब इसे खत्म कर दिया गया है। अब सिर्फ सॉफ्ट कॉपी ही जमा करनी होगी। इससे किसानों के समय में बचत होगी। इसके साथ ही नई व्यवस्था लागू होने से योजना को पारदर्शी भी बनाया जा सकेगा। अब तक देशभर में करोड़ों किसानों को कुल 11 किश्त का लाभ मिल चुका है। वहीं 12वीं किश्त के पैसे भी जल्द ही आने वाले हैं। जिसका किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

सिर्फ 95 रुपये रोजाना के प्रीमियम में मिलेंगे 14 लाख रुपये, इस सरकारी स्कीम में है कमाई का अच्छा मौका


आधार कार्ड जरूरी

पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनके पास आधार है। बिना आधार के आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं। सरकार ने लाभार्थियों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है।

किसान क्रेडिट कार्ड

इस स्कीम के तहत अब किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) को भी जोड़ दिया गया है। इससे पीएम किसान के जरिए KCC बनवाना बेहद आसान हो गया है। बता दें कि KCC पर आसानी से लोन मिल जाता है। इसमें ब्याज दर बेहद कम रहती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।