PM Kisan Samman Nidhi: मोदी सरकार ने देश के करोड़ों किसानों को दिवाली से पहले तोहफा दे दिया है। केंद्र सरकार 12वीं किश्त के 2,000 रुपये जारी कर चुकी है। फिलहाल अभी भी कई ऐसे किसान हैं। जिनके अकाउंट में 12वीं किश्त के 2,000 रुपये नहीं मिले हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने किसानों की मदद के लिए कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने टोल फ्री नंबर जारी किए हैं। इसके अलावा राजकीय कृषि बीज भंडार पर हेल्पडेस्क भी बनाए गए हैं।
टोल फ्री नंबर और हेल्पडेस्क की सुविधा
दिवाली के मौके पर जिन किसानों को अभी तक 2,000 रुपये नहीं मिले हैं। वो काफी परेशान दिख रहे हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कॉल सेंटर स्थापित किए हैं। किसान टोल फ्री नंबर 18001801488 पर फोन करके कई तरह की समस्याओं को समाधान पा सकते हैं। वहीं सरकार ने किसानों से e-KYC भी कराने की अपील की है। अभी तक जिन किसानों ने e-KYC नहीं कराई है। उनके पैसे अटक गए हैं। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए सभी ब्लॉक में राजकीय कृषि भंडार पर हेल्पडेस्क स्थापित किए गए हैं। किसान इन हेल्पडेस्क में जाकर अपने भूलेखों का सत्यापन करा सकते हैं।
यहां भी कर सकते हैं संपर्क
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए एप्लीकेशन का स्टेटस जानने के लिए किसान टोल फ्री नंबर 155261 पर संपर्क कर सकते हैं। लाभार्थी लिस्ट में नाम है कि नहीं। e-KYC की प्रकिया पूरी कर चुके हैं कि नहीं। ऐसी तमाम जानकारी हासिल कर सकते हैं।
किसानों को सालाना मिलते हैं 6,000 रुपये
बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मोदी सरकार की तरफ से किसानों को सालाना 6,000 रुपये दिए जाते हैं। सरकार का मकसद है कि इससे किसानों को इनकम दोगुनी हो जाए। सरकार की किसानों को सीधा कैश पहुंचाने वाली यह योजना है। इस योजना के तहत किसानों को साल भर में तीन किश्तों में 6000 रुपये दिए जाते हैं। हर एक किश्त में 2,000 रुपये दिए जाते हैं।