Post Office: अगर आप निवेश की तलाश में है और बेहतर रिटर्न हासिल करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की स्कीम आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। पोस्ट ऑफिस की स्माल सेविंग स्कीम्स काफी पॉपुलर हैं। यहां किसी भी तरह का कोई जोखिम नहीं रहता है। ऐसे ही आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम के बारे में बता रहे हैं। यहां तगड़ा रिटर्न हासिल कर सकते हैं। इस स्कीम में आप 100 रुपये लगाकर निवेश की शुरुआत कर सकते हैं।
हर 3 महीने पर मिलता है ब्याज
रेकरिंग डिपॉजिट पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम है। इस स्कीम में आपके किए निवेश की रकम सुरक्षित रहती है। रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में आप अपनी सुविधा के अनुसार एक साल, दो साल या उससे अधिक अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं। इसमें निवेश की रकम पर हर तिमाही पर हर तीन महीने पर ब्याज मिलता है। हर तीन महीने के अंत में कंपाउंड इंटरेस्ट के साथ ब्याज के पैसे आपके अकाउंट में जमा हो जाते हैं। मौजूदा समय में 5.8 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। यह ब्याज दर एक अप्रैल 2020 से लागू है। केंद्र सरकार अपनी सेविंग स्कीम की ब्याज दरें हर तिमाही में तय करती है।
एक साल के बाद जमा रकम का 50 फीसदी तक एक बार लोन लेने की भी सुविधा मुहैया कराई जाती है। जिसे ब्याज के साथ एकमुश्त रिपेमेंट किया जा सकता है। इतना ही नहीं इस अकाउंट को एक डाक घर से दूसरे में ट्रांसफर भी किया जा सकता है। इसे IPPB सेविंग अकाउंट के जरिए ऑनलाइन भी किश्त जमा कर सकते हैं।
कैसे मिलेंगे 16 लाख रुपये?
अगर आप हर महीने डाक घर की RD में 10,000 रुपये जमा करते हैं तो आप एक साल 1.20 लाख रुपये जमा करेंगे। तब मैच्योरिटी पर 16.28 लाख रुपये मिलेंगे। पोस्ट ऑफिस की RD पर मौजूदा समय में 5.8 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है। ब्याज की कम्पाउंडिंग तिमाही आधार पर की जाती है। इस तरह से RD के जरिए आप लाखों रुपये का फंड तैयार कर सकते हैं।
समय पर पैसे नहीं जमा करने पर पेनल्टी देनी पड़ती है। यह प्रत्येक 100 रुपये पर 1 रुपये होगी। कहने का मतलब ये हुआ कि अगर आप कोई भी किश्त जमा नहीं कर पाते हैं, तो आपको 1 फीसदी जुर्माना भरना पड़ेगा। वहीं 4 बार किश्त न भरने पर आपका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा।