PM Kusum Yojana: किसानों को बिजली और डीजल से मिलेगा छुटकारा, सोलर पंप से करेंगे खेतों की सिंचाई, जानिए फायदे

PM Kusum Yojana: किसान सोलर पंप के जरिए अपने खेतों की सिंचाई कर सकते हैं। इसके साथ ही बिजली का उत्पादन कर उसे बेच भी सकते हैं

अपडेटेड Apr 13, 2022 पर 5:42 PM
Story continues below Advertisement
सोलर पंप से किसानों की बढ़ेगी कमाई

PM Kusum Yojana: किसानों को अब अपने खेतों की सिंचाई के लिए ज्यादा नहीं भटकना पड़ेगा। केंद्र सरकार की पीएम कुसुम योजना के जरिए डीजल और बिजली से भी छुटाकारा मिलने की संभावना है। कई बार किसानों को बिजली या तेल के चक्कर में ज्यादा नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसे में किसानों के लिए पीएम कुसुम योजना काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, इस योजना के तहत केंद्र सरकार और राज्य सरकार किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए सब्सिडी मुहैया कराती है।

सोलर पंप से बंपर कमाई

सोलर पंप के जरिए किसान अपने खेतों की सिंचाई ही नहीं कर सकते हैं। बल्कि बंजर जमीन में इसे लगाकर मोटी कमाई भी कर सकते हैं। जानकारों के मुताबिक, एक मेगावट का सोलर प्लांट लगाने के लिए करीब 4 से 5 एकड़ भूमि की जरूरत होती हैं। इससे एक साल में करीब 15 लाख बिजली यूनिट बनाई जा सकती है। इस बिजली को किसान बेच सकते हैं। जिससे किसानों की मोटी कमाई होगी।


कितनी मिलती है सब्सिडी

पीएम कुसुम योजना के तहत केंद्र सरकार 45 फीसदी सब्सिडी मुहैया कराती है। वहीं राज्य सरकारें भी सब्सिडी मुहैया कराती हैं। हर एक राज्य सरकार का अलग-अलग अनुपात है। हरियाणा सरकार 30 फीसदी सब्सिडी मुहैया कराती है। ऐसे में किसानों को 75 फीसदी सब्सिडी मिल जाएगी।

Khargone Violence: PM आवास योजना के तहत बने मकान पर चला CM शिवराज का बुलडोजर, प्रशासन ने अवैध बताकर तोड़ा घर

सब्सिडी के लिए यहां करें अप्लाई

जो किसान सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम लगाना चाहते हैं, उन्हें http://saralharyana.gov.in/ पोर्टल के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) की आधिकारिक वेबसाइट www.mnre.gov.in पर भी विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा टोल फ्री नंबर 1800-180-3333 पर कॉल कर सकते हैं।

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

कुसुम योजना के तहत सोलर पंप लगवाने के लिए किसानों कुछ डॉक्यूमेंट्स जमा करना पड़ता है। किसानों को अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड, आधार से लिंक मोबाइल नंबर, बैंक पासबुक की कॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो और किसानों को अपनी खेती से जुड़े डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 13, 2022 5:37 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।