Post Office Monthly Income Scheme: पोस्ट ऑफिस (Post Office) योजनाएं देश में सैलरी क्लास के बीच काफी पसंद की जाने लगी है। भारत में ज्यादतर लोग ऐसी जगह निवेश करना चाहते हैं जहां जोखिम कम और रिटर्न ज्यादा मिले। अभी हाल में ही सरकार ने छोटी बचत योजनाओं के लिए ब्याज की घोषणा की है। इसमें पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) भी शामिल है। सरकार ने इस योजना पर मिलने वाले ब्याज में कोई बदलाव नहीं किया है। इस पर अभी 6.6 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। ये कई बैंक में FD पर मिल रहे ब्याजा से काफी अधिक है। पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम योजना में निवेशक को हर महीने मूलधन पर मिले ब्याज की एक तय रकम मिलती है। पोस्ट ऑफिस की स्कीम में किसी तरह का जोखिम नहीं होता। आइए जानते हैं इस स्कीम में कितना ब्याज मिलेगा।
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में 6.6 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है। अगर किसी निवेशक ने इसमें जॉइंट अकाउंट के जरिए 9 लाख रुपये का निवेश किया है तो सालाना 6.6 फीसदी की दर से 59,400 रुपए मिलेंगे। इस लिहाज से आपके ब्याज की मंथली रकम 4,950 रुपए होती है। इसे आप हर महीने ले सकते है। ये सिर्फ ब्याज की राशि है आपका मूलधन वैसे का वैसा ही रहेगा।
Post Office MIS Monthly -ब्याज का कैलकुलेशन
अगर आप एक ही खाता खोलना चाहते हैं और खाते में 2 लाख रुपये जमा करना चाहते हैं, तो सालाना ब्याज की मौजूदा दर से आपको 1,100 रुपये हर महीने मिलेंगे। वहीं अगर आप बच्चे के नाम 3.50 लाख रुपये निवेश करते हैं तो आपको 1,925 रुपये का ब्याज मिलेगा। अगर आप अधिकतम 4.5 लाख रुपये जमा करते हैं तो हर महीने 2,475 रुपये का ब्याज मिलेगा।
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम के तहत सिंगल और जॉइंट दोनों अकाउंट खोले जा सकते हैं। इसमें सिंगल अकाउंट के लिए अधिकतम 4.5 लाख रुपये और जॉइंट अकाउंट के लिए अधिकतम 9 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम योजना में खाता खोलने के लिए न्यूनतम राशि 1,000 रुपये है। इसके बाद जमा डाकघर के दिशानिर्देशों के अनुसार 1,000 रुपये के मल्टीपल में होनी चाहिए। सिंगल खाते में अधिकतम 4.50 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं।
इस स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड पांच साल का है। इसे 5 साल बाद बंद कर सकते हैं या आगे भी बढ़ा सकते हैं। अगर मैच्योरिटी से पहले अकाउंट होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो अकाउंट को बंद हो जाएगा और पैसे नॉमिनी को दे दिये जाएंगे।
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है। कोई भी व्यक्ति जो 18 साल से ज्यादा उम्र का हो इस स्कीम के तहत अकाउंट ओपन करवा सकता है।
योजना के तहत अकाउंट में सिंगल या जॉइट अकाउंट के तहत एक साथ पैसा जमा किया जाता है। सालाना मिलने वाले ब्याज के बाद उस राशि को हर महीने अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है। इस योजन का लॉक-इन पीरियड 5 साल है। फिर इसे 5-5 साल के लिए आगे बढ़ाया जाता है।