PM Kisan Samman Nidhi: कुछ ही देर में किसानों के अकाउंट में आएंगे 2000 रुपये, जानिए कैसे करें चेक

PM Kisan Samman Nidhi: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 8 करोड़ से अधिक किसानों के अकाउंट में 2,000 रुपये ट्रांसफर करेंगे। यह पैसे पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किश्त के तहत भेजे जाएंगे। कर्नाटक के बेलगाव में होने वाले एक कार्यक्रम में यह राशि जारी होगी। पीएम किसान योजना के तहत लाभार्थियों को हर साल 6,000 रुपये मिलते हैं

अपडेटेड Feb 27, 2023 पर 9:33 AM
Story continues below Advertisement
पीएम किसान योजना की 12वीं किश्त अक्टूबर, 2022 में जारी हुई थी

PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किश्त (13th installment of PM Kisan) का इंतजार अब खत्म हो गया है। 8 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के अकाउंट में आज 2000-2000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज दोपहर 3 बजे कर्नाटक में होने वाले एक कार्यक्रम में 13 वीं किश्त की राशि जारी करेंगे। इसमें 16,800 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे। यह राशि डीबीटी (DBT) के जरिए किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी। सरकार की ओर से किसानों को होली के पहले तोहफा मिलने वाला है।

बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। इसमें किसानों को सालाना तीन किश्तों में पैसे दिए जाते हैं। हर एक किश्त 4 महीने में आती है। हर किश्त में 2,000 रुपये दिए जाते हैं।

अब तक जारी हुए 2.25लाख करोड़ रुपये


पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत अब तक 2,000 रुपये की 12 किश्ते जारी हो चुकी हैं। इन किश्तों के जरिए अब तक 11.30 करोड़ से अधिक पात्र किसानों को फायदा पहुंचा है। सरकार PMKSNY में अब तक 12 किश्तों में 2.25 लाख करोड़ रुपये किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर कर चुकी है। इनमें से 1.75 लाख करोड़ रुपये कोविड-19 काल में किसानों को कई किश्तों में दिए गए थे। पीएम किसान योजना की 12वीं किश्त अक्टूबर, 2022 में जारी की गी थी। इसके पहले पीएम किसान योजना की 11वीं किश्त मई, 2022 में जारी हुई थी।

7th Pay Commission नहीं हुआ लागू, तो 1 मार्च से हड़ताल पर जाएंगे कर्नाटक राज्य के सरकारी कर्मचारी

ऐसे चेक करें स्टेटस

सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर विजिट करना होगा। इसमें होम पेज पर Farmers Corner विकल्प को सेलेक्ट करें। इसके बाद Beneficiaries List पर क्लिक करना है। अब इसमें राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सेलेक्ट करें। इसके बाद Get Report पर क्लिक करना होगा। अगर आपका नाम बेनेफिशयरीज की लिस्ट में नाम दिख जाएगा। अगर नाम नहीं आता है तो इसका मतलब अप्लाई करने में कोई गड़बड़ी हुई होगी। ऐसे में अपने नजदीकी कृषि सहायता केंद्र पर जाकर पोर्टल की मदद से या ऑफलाइन गड़बड़ी सही कराएं।

इस हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल

सरकार ने किसानों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगर आपने अप्लाई किया है। उसका स्टेटस जानने के लिए आप 155261 पर कॉल कर सकते हैं। इस पर सभी तरह की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

इन लोगों को नहीं मिलेगा फायदा

अगर कोई ऐसा करता है तो उसे फर्जी करार देते हुए सरकार उससे रिकवरी करेगी। अगर किसान परिवार में कोई टैक्स देता है तो इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। यानी पति या पत्नी में से कोई पिछले साल इनकम टैक्स भरा है तो उन्हें इस योजाना का लाभ नहीं मिलेगा। वहीं अगर कोई किसान किसी दूसरे किसान से जमीन लेकर किराए पर खेती करते हैं। तब ऐसी स्थिति में उसे भी योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। पीएम किसान में लैंड की ओनरशिप जरूरी है। वहीं अगर कोई किसान या परिवार में कोई संवैधानिक पद पर है तो उसे लाभ नहीं मिलेगा।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 27, 2023 9:01 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।