Verka in Delhi: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब दूध बेचने वाली कंपनियां मदर डेयरी और अमूल को कड़ी टक्कर मिल सकती है। दिल्ली नगर निगम ने पंजाब मिल्कफेड को दिल्ली में अपने वेरका ब्रांड की बिक्री के लिए ग्रीन सिग्नल मिल गया है। दूध उत्पादकों के सहकारी संगठन ने दिल्ली 100 बूथों के साथ शुरुआत करने की तैयारी की है। अब तक, शहर के कई इलाकों में अमूल को दूध बेचने की अनुमति मिली हुई थी। बता दें कि दिल्ली-NCR रोजाना 60 से 70 लाख लीटर दूध की खपत है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस समय दिल्ली में मदर डेयरी भी बाजार में अपनी पैठ बनाए हए है। मौजूदा समय में मदर डेयरी देश के कई इलाकों में बिक रहा है। एक साल पहले, MCD ने आस-पास के पार्कों में दूध कियोस्कों की अनुमति देने का फैसला किया था, जिसके तहत दूध विक्रेता को पार्क की देखभाल भी करनी थी।
आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने रखा प्रस्ताव
MCD की बैठक में वेरका को अपने उत्पादों को पार्क कियोस्क और शहर के नए इलाकों में बेचने की अनुमति देने का प्रस्ताव रखा। प्रेम चौहान और परवीन कुमार ने यह प्रस्ताव पेश किया था। कहा जा रहा है कि दिल्ली में वेरका का हर प्रोडक्ट बिकेगा। इनमें दूध के पैकेट, दही, पनीर, आइसक्रीम, लस्सी आदि भी शामिल हैं। हालांकि वेरका का रास्ता अभी भी आसान नहीं है। क्योंकि उसे जगह लेने के लिए अमूल के साथ कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ेगा। अमूल बड़ी कंपनी है, इसलिए उसका पॉकेट भी डीप है। इस मामले में वेरका को ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ सकता है।
वेरका को मिल सकती है कड़ी टक्कर
इस समय दिल्ली NCR में सबसे ज्यादा दूध बेचने का दावा मदर डेयरी कर रही है। यह दिल्ली की ही कंपनी है। गुजरात का मिल्क कोओपरेटिव यूनियन अमूल भी इस बाजार का बड़ा खिलाड़ी है। दोनों कंपनी यहां हर रोजाना 30 लाख लीटर से ज्यादा ही दूध की बिक्री कर रही है। इस बीच वेरका ब्रांड को दिल्ली में दूध बेचने की हरी झंडी मिल गई है। ऐसे में वेरका को बाजार में अपनी पैठ बनाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है।