Credit Cards

Tomato Prices: टमाटर की कीमतों में अभी और लग सकती है आग, 300 रुपये किलो तक पहुंचने के आसार

Tomato Prices: देश भर में टमाटर के दाम लाल बने हुए हैं। अभी इसके दाम और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। मौजूदा समय में थोक बाजार में टमाटर के भाव 160 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 220 रुपये प्रति किलो हो गए हैं। कहा जा रहा है कि टमाटर के दाम 300 रुपये किलो तक पहुंच सकते हैं

अपडेटेड Aug 03, 2023 पर 9:25 AM
Story continues below Advertisement
Tomato Prices: किचन में रोजाना इस्तेमाल होने वाला टमाटर अब आम लोगों की पहुंच से दिनों दिन दूर होता जा रहा है

Tomato Prices: देश की हर रसोई में आमतौर पर टमाटर जरूर मिलता है। लेकिन अब यह कोसों दूर होता जा रहा है। उम्मीद लगाई जा रही थी कि टमाटर के दाम अब कम होंगे। लेकिन थोक कारोबारियों का कहना है कि आम आदमी टमाटर खाने के लिए 300 रुपये प्रति किलो के हिसाब से चुकाने के लिए तैयार रहे। टमाटर के दाम पिछले एक महीने से आसमान पर पहुंचे हुए हैं। भारी बारिश के कारण टमाटर उत्पादक इलाकों में इसके उत्पादन और सप्लाई में आ रही दिक्कतों की वजह से इसके दाम और बढ़ सकते हैं।

एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केटिंग कमिटी (Agricultural Produce Marketing Committee -APMC) के सदस्य कौशिक (Kaushik) का कहना है कि टमाटर, शिमला मिर्च जैसी कई मौसमी सब्जियों के दाम में जोरदार इजाफे के बाद इनकी बिक्री में बेतहाशा गिरावट आई है। लिहाजा थोक बाजार विक्रेताओं समेत रिटेल विक्रेताओं को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

आखिर क्यों टमाटर हो रहा है लाल


कौशिक ने कहा कि टमाटर के दाम अब 160 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 220 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। इसकी वजह से रिटेल बाजार में भी इस सब्जी के दाम में बढ़ोतरी हो सकती है। प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण सप्लाई में कमजोरी आई है। टमाटर की कीमतें एक महीने से अधिक समय से चढ़ी हुई हैं। आजादपुर मंडी के थोक विक्रेता (Azadpur Mandi wholesaler) संजय भगत (Sanjai Bhagat) ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लैंडस्लाइड (भूस्खलन) और भारी बारिश के चलते सब्जियों की आवक में कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों से सब्जियों को लाने में आमतौर पर 6-8 घंटे का समय लग रहा है। जिससे टमाटर के दाम 300 रुपये प्रति किलो जा सकते हैं।

Business Idea: फल-सब्जियों के वेफर्स से रोजाना होगी अंधाधुंध कमाई, जानिए कैसे करें शुरू

मदर डेयरी पर 259 रुपये प्रति किलो पर मिल रहा टमाटर

इसी बीच मदर डेयरी ने अपने सफल रिटेल स्टोर्स के जरिए 259 रुपये प्रति किलो के हिसाब से टमाटर बेचना शुरू कर दिया है। मदर डेयरी के एक प्रवक्ता ने कहा कि मौसम खराब होने की वजह से पिछले दो महीनों से देश भर में टमाटर की सप्लाई में दिक्कतें आई हैं। दिल्ली की सबसे बड़ी मंडी आजादपुर में टमाटर की आवक में गिरावट आई है। कम आपूर्ति होने की वजह से कीमतों में इजाफा हुआ है। थोक बाजार में महंगे मिलने पर टमाटर के रिटेल भाव पर असर पड़ता है।

टमाटर की बढ़ती कीमतों पर केंद्र सरकार ने ऐसे लगाई लगाम

वहीं हिमाचल और कर्नाटक के साथ महाराष्ट्र से आने वाली सब्जियों की क्वालिटी में भी गिरावट देखी जा रही है। जिसके चलते इनकी बिक्री में दिक्कतें आ रही हैं। हालांकि केंद्र सरकार टमाटर की चढ़ती कीमतों के मद्देनजर एक्शन में आई। 14 जुलाई से घटे हुए रेट्स पर टमाटर की बिक्री करवानी शुरू कर दी। इसके चलते राजधानी दिल्ली और और NCR में टमाटर की कीमतें नीचे आई थीं। लेकिन सप्लाई में कमी के बाद टमाटर के दाम फिर से ऊपर चढ़ने लगे हैं।

उपभेक्ता मामले मंत्रालय के मुताबिक बुधवार को टमाटर के दाम 203 रुपये प्रति किलो पर थे। जबकि मदर डेयरी के सफल स्टोर्स पर ये 259 रुपये प्रति किलो के रेट पर बिक रहा था। एशिया की सबसे बड़ी थोक फल और सब्जी मंडी आजादपुर मंडी में टमाटर की थोक कीमतें बुधवार को गुणवत्ता के आधार पर 170-220 रुपए प्रति किलोग्राम थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।