रेल यात्रियों के लिए एक बड़े झटके वाली खबर है। भारतीय रेलवे 1 जुलाई से AC और नॉन-AC मेल और एक्सप्रेस सर्विस सहित लंबी दूरी की ट्रेनों की अलग-अलग कैटेगरी में किराए में मामूली बढ़ोतरी करने जा रही है। CNBC आवाज के अनुसार, नॉन-AC मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में 1 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी, जबकि AC कैटेगरी के किराए में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी।