Get App

1 जुलाई से महंगा होगा रेल का सफर! जानिए किन ट्रेनों का कितना बढ़ेगा किराया

Train Ticket Price Hike: रेल मंत्रालय ने 1 जुलाई, 2025 से IRCTC वेबसाइट और ऐप के जरिए सभी तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार ऑथेंटिकेशन अनिवार्य कर दिया है। 10 जून को एक निर्देश के जरिए घोषित इस कदम का उद्देश्य तत्काल योजना के दुरुपयोग को रोकना और यह सुनिश्चित करना है कि टिकट असल में जरूरतमंद यात्रियों को ही दिया जाए

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 24, 2025 पर 4:01 PM
1 जुलाई से महंगा होगा रेल का सफर! जानिए किन ट्रेनों का कितना बढ़ेगा किराया
Train Ticket Price Hike: 1 जुलाई से महंगा होगा रेल का सफर, जानिए किन ट्रेनों का कितना बढ़ेगा किराया

रेल यात्रियों के लिए एक बड़े झटके वाली खबर है। भारतीय रेलवे 1 जुलाई से AC और नॉन-AC मेल और एक्सप्रेस सर्विस सहित लंबी दूरी की ट्रेनों की अलग-अलग कैटेगरी में किराए में मामूली बढ़ोतरी करने जा रही है। CNBC आवाज के अनुसार, नॉन-AC मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में 1 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी, जबकि AC कैटेगरी के किराए में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी।

1 जुलाई, 2025 से लागू होने वाले नए फेयर स्ट्रक्चर के अनुसार, उपनगरीय ट्रेनों और मासिक सीजन टिकटों के किराए में कोई बदलाव नहीं होगा। साधारण सेकंड क्लास में 500 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए भी किराये में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

हालांकि, 500 किलोमीटर से ज्यागा दूरी के लिए किराए में 0.5 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी।

अब हर किसी को नहीं मिलेगा तत्काल टिकट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें