दिल्ली सरकार राशन कार्ड धारकों का ई-वैरिफिकेशन कराने में जुटी हुई है, ताकि जरूरतमंदों को सही तरीके से सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। अगर आपने अब तक अपने राशन कार्ड का e-KYC नहीं कराया, तो तुरंत करवा लें, क्योंकि ये केवल राशन योजना तक सीमित नहीं है, बल्कि महिला समृद्धि योजना, आयुष्मान भारत कार्ड और उज्ज्वला योजना जैसी महत्वपूर्ण सुविधाओं से भी जुड़ा हुआ है। सरकार ने 31 मार्च तक ये प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है। समय सीमा के बाद राशन मिलने में दिक्कत आ सकती है और अन्य सरकारी लाभ भी रुक सकते हैं।