Get App

रिलायंस Jio का नया धमाकेदार ऑफर, बस ₹601 में मिलेगा पूरे साल अनलिमिटेड 5G, ऐसे उठाएं लाभ

Reliance Jio Rs 601 plan: रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने ग्राहकों के लिए एक धमाकेदार ऑफर लॉन्च किया है। इस ऑफर के जरिए यूजर्स अपने 4G डेटा प्लान के साथ ही पूरे साल अनलिमिटेड 5G डेटा चलाने का आनंद से सकेंगे। खास बात यह है कि इसके लिए उन्हें अलग से 5G डेटा का कोई प्लान नहीं खरीदना पड़ेगा, बल्कि यह ऑफर उनके मौजूदा 4G डेटा प्लान पर ही लागू होगा। इसके लिए उन्हें कुल 601 रुपये खर्च करने पड़ेंगे

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 27, 2024 पर 7:18 PM
रिलायंस Jio का नया धमाकेदार ऑफर, बस ₹601 में मिलेगा पूरे साल अनलिमिटेड 5G, ऐसे उठाएं लाभ
Reliance Jio Rs 601 plan: यह सालाना वाउचर जियो के मौजूदा प्रीपेड ग्राहकों के लिए हैं

Reliance Jio Rs 601 True 5G Plan: रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए एक धमाकेदार ऑफर लॉन्च किया है। इस ऑफर के जरिए यूजर्स अपने 4G डेटा प्लान के साथ ही पूरे साल अनलिमिटेड 5G डेटा चलाने का आनंद ले सकेंगे। खास बात यह है कि इसके साथ ही उन्हें एक्स्ट्रा 4G डेटा भी मिलेगा। यह ऑफर उनके मौजूदा 4G डेटा प्लान पर ही लागू होगा। यूजर्स को इसके लिए कुल 601 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। रिलायंस जियो के इस ऑफर का नाम '₹601 True 5G' है, जिसे गिफ्ट वाउचर के तौर पर लॉन्च किया गया है।

यह सालाना वाउचर जियो के मौजूदा प्रीपेड ग्राहकों के लिए हैं। साथ ही इसे दूसरों को गिफ्ट में भी दिया जा सकता है। यह यूजर्स को कंपनी के लेटेस्ट हाई-स्पीड नेटवर्क का अनुभव लेने का एक सरल और किफायती तरीका मुहैया कराता है।

ऑफर्स का ये यूजर्स उठा सकते हैं लाभ

रिलायंस जियो के 601 रुपये के नए वाउचर का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को को पहले से ही कम से कम 1.5GB 4G डेटा प्रतिदिन देने वाले जियो रिचार्ज प्लान को सब्सक्राइब करना होगा। ₹199, ₹239, ₹299 और इसके जैसे दूसरे लोकप्रिय प्लान भी इस शर्त को पूरा करते हैं। हालांकि, प्रतिदिन 1GB डेटा देने वाले प्लान या 1,899 रुपये का सालाना रिचार्ज प्लान कराने वाले यूजर्स इस ऑफर के लिए पात्र नहीं होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें