भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) समय समय पर अपने कस्टमर्स के लिए कई सारे बेहतरीन प्लान लेकर आती रहती है। इनमें कस्टमर्स को कई तरह के बेनिफिट्स भी मिलते हैं। ऐसे में जियो के एक ऐसे सस्ते किफायती प्लान के बारे में भी आपको पता होना चाहिए। यह प्लान आपके लिए बेहद ही कारगर साबित हो सकता है। इस प्लान की कीमत केवल 119 रुपये है। आइये जानते हैं इससे जुड़ी हर एक डिटेल के बारे में।
क्या है रिलायंस जियो का 119 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने कस्टमर्स के लिए 119 रुपये वाला प्लान लेकर आई है। यह प्लान बेहद ही कमाल का है। इसमें आपको कई सारे शानदार बेनिफिट्स भी मिलेंगे। इस प्लान में कस्टमर्स को रोजाना अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। यह कॉलिंग आप किसी भी नेटवर्क पर कर सकते हैं। इसके अलावा आपको रोज के हिसाब से 1.5 जीबी हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा का बेनिफिट भी मिलेगा। इसके साथ ही जियो के इस प्लान में ग्राहकों को 300 फ्री एसएमएस का फायदा भी मिलेगा। इसके अलावा आपको रिचार्ज कराने पर जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का फ्री एक्सेस भी मिलेगा। यह जियो का अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 1.5 जीबी डेटा वाला सबसे सस्ता प्लान भी है। हालांकि इसकी वैलिडिटी केवल 14 दिन की है।
रिलायंस जियो के बाकी प्लान
इसके अलावा रिलायंस जियो (Reliance Jio) के कई और सारे शानदार प्लान मौजूद हैं। जैसे कि 199 रुपये वाला प्लान, 239 रुपये वाला प्लान, 259 रुपये वाला प्लान, 479 रुपये वाला प्लान, 666 रुपये वाला प्लान और 2545 रुपये वाला प्लान। इन सभी प्लान में आपको रोज किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 1.5 जीबी हाई स्पीड इंटरनेट का बेनिफिट मिलेगा। अगर आप जियो के यूजर हैं तो इन अलग अलग प्लान को आप अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकते हैं।