घर बैठे भी बदलवा सकेंगे 2,000 रुपये के नोट, RBI ने किया है खास इंतजाम

बैंक के काउंटर पर जमा किए गए दो हजार रुपये के प्रमाणिकता की जांच मशीनों के द्वारा की जाएगी। अगर कोई भी व्यक्ति जो कि ब्रांच में दो हजार रुपये के नोट को जमा कराने के लिए आता है और उसके कुछ नोट नकली निकल जाते हैं तो उस पर उचित कानूनी ऐक्शन भी लिया जाएगा। नकली नोटों को मुहर लगा कर अलग रख दिया जाएगा। ऐसे हर एक नोट को एक अलग से रजिस्टर में वेरिफाई करके रखा जाएगा

अपडेटेड May 22, 2023 पर 9:45 PM
Story continues below Advertisement
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 2,000 रुपये के नोटों को बंद करने का फैसला किया है। नागरिक 30 सितंबर 2023 तक 2,000 रुपये के नोटों को बदल पाएंगे

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 2,000 रुपये के नोटों को बंद करने का फैसला किया है। नागरिक 30 सितंबर 2023 तक 2,000 रुपये के नोटों को बदल पाएंगे। नागरिक एक बार में 20,000 रुपये तक की वैल्यू के 2,000 के नोट बदल पाएंगे। हालांकि इस दौरान लोगों के मन में यह सवाल भी आ रहे हैं कि क्या वे घर बैठे भी दो हजार के नोट बदल सकते हैं और अगर उनके पास फेक दो हजार के नोट पाए जाते हैं तो क्या होगा।

फेक नोट पाने पर लिया जाएगा सख्त ऐक्शन

बैंक के काउंटर पर जमा किए गए दो हजार रुपये के प्रमाणिकता की जांच मशीनों के द्वारा की जाएगी। अगर कोई भी व्यक्ति जो कि ब्रांच में दो हजार रुपये के नोट को जमा कराने के लिए आता है और उसके कुछ नोट नकली निकल जाते हैं तो उस पर उचित कानूनी ऐक्शन भी लिया जाएगा। नकली नोटों को मुहर लगा कर अलग रख दिया जाएगा। ऐसे हर एक नोट को एक अलग से रजिस्टर में वेरिफाई करके रखा जाएगा।

2000 रुपये के नोटों की वापसी से सुधरेगी बैंकिंग सिस्टम की सेहत, शॉर्ट टर्म रेट में आ सकती हैं कमी: एक्सपर्ट्स


नकली नोटों को वापस नहीं करेगा बैंक

बैंकों की तरफ से नकली नोटों को ग्राहकों को वापस भी नहीं किया जाएगा। अगर कोई बैंक नकली नोटों को वापस करता है तो फिर बैंक के ऊपर भी सख्त ऐक्शन लिया जाएगा। अगर कोई व्यक्ति 10 नोट जमा करता है और उसमें से चार नोट नकली निकल जाते हैं तो इसकी जानकारी पुलिस की मंथली रिपोर्ट में दी जाएगी। वहीं अगर नकली नोटों की गिनती पांच से ज्यादा होती है तो फिर इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी और जांच भी होगी।

घर से कैसे बदलवा सकते हैं नोट

आप अपने 2 हजार रुपये के नोटों को घर से भी बदलवा सकते हैं। इसके अलावा आप RBI के 16 रीजनल ऑफिस में भी जाकर नोट को बदल सकते हैं। इसके अलावा RBI ने कहा है कि वो इलाके जहां बैंक नहीं है या फिर बैंक काफी दूर हैं वहां पर एक रिमोट वैन का इंतजाम किया जाएगा। लोग इनके जरिए भी नोट बदलवा सकेंगे। ऐसे में लोगों को बैंक जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। इसके अलावा RBI ने बैंक मित्रों के जरिए घर से भी नोट बदलवाने की व्यवस्था की है। इस सुविधा के जरिए आप 4000 रुपये तक यानी दो हजार के कोवल दो नोट ही बदलवा पाएंगे।

Abhishek Nandan

Abhishek Nandan

First Published: May 22, 2023 9:45 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।