Credit Cards

सरल पेंशन योजना: बस एक बार पैसा देने पर मिलेगी 12000 रुपये महीने की पेंशन, इतना पैसा करना होगा जमा

सरल पेंशन योजना में आपको सिर्फ एक बार प्रीमियम देना है और उसके बाद 60 साल के बाद हर महीने 12000 रुपये पेंशन मिलेगी

अपडेटेड Mar 04, 2022 पर 8:34 AM
Story continues below Advertisement
सरल पेंशन योजना: बस एक बार पैसा देने पर मिलेगी 12000 रुपये महीने की पेंशन, इतना पैसा करना होगा जमा

LIC Saral Pension Plan: अगर आप भी अपने लिए पेंशन योजना लेने का प्लान कर रहे हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की सरल पेंशन योजना का चुनाव कर सकते हैं। LIC की सरल पेंशन योजना में आपको सिर्फ एक बार प्रीमियम देना है और उसके बाद 60 साल के बाद हर महीने 12000 रुपये पेंशन मिलेगी। इस पेंशन का पैसा आपको जीवन भर मिलेगा। आइए जानते हैं सरल पेंशन योजना के फायदे और आपको इसमें कितना पैसा इन्वेस्ट करना होगा..

LIC सरल पेंशन योजना के नियम

लाइफ एन्युटी विद 100 परसेंट रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस - लाइफ एन्युटी विद 100 परसेंट रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस (Life Annuity with 100 percent return of purchase price) यह पेंशन सिंगल लाइफ के लिए है, यानी यह पेंशन योजना किसी एक व्यक्ति से जुड़ी होगी। पेंशनधारी जब तक जीवित रहेंगे, उन्हें पेंशन मिलती रहेगी। उसके बाद नॉमिनी को बेस प्रीमियम मिल जाएगा।


पेंशन योजना के फायदे - पेंशन योजना जॉइंट लाइफ के लिए दिया जाता है। इसमें पेंशन पति-पत्नी दोनों को मिलता है। इसमें पति या पत्नी जो भी लंबे समय तक जीवित रहता है, उसे पेंशन मिलती है। जब दोनों ही नहीं रहेंगे तो नॉमिनी को बेस प्राइस मिलेगा।

सरल पेंशन योजना की खासियत…

1 बीमाधारक के लिए पॉलिसी लेते ही उसका पेंशन शुरू हो जाएगी।

2 अब ये आप पर निर्भर करेगा कि पेंशन हर महीने चाहिए या तिमाही, छमाही या सालाना। ये विकल्प आपको स्वयं चुनना होगा।

3 ये पेंशन योजना ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से ले सकते हैं।

4 इस योजना में 12000 रुपये साल का न्यूनतम लगाना होगा। इसमें मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट की कोई सीमा नहीं है।

5 ये योजना 40 से 80 साल तक के लिए लोगों के के लिए है।

6 इस प्लान में पॉलिसी शुरू होने की तारीख से 6 महीने बाद पॉलिसी होल्डर को किसी भी समय लोन मिल जाएगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।