SBI MCLR : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपने सभी अवधि वाले कर्जों के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (MCLR) में 10 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। यह बढ़ोतरी 15 अप्रैल, 2022 से लागू हो गई है।
SBI MCLR : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपने सभी अवधि वाले कर्जों के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (MCLR) में 10 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। यह बढ़ोतरी 15 अप्रैल, 2022 से लागू हो गई है।
इसके साथ ही होम, ऑटो और अन्य सभी तरह के SBI के लोन महंगे हो गए हैं।
अवधि आधारित MCLR इस प्रकार हैं :
ओवरनाइट- 6.75 फीसदी
एक महीने- 6.75 फीसदी
तीन महीने- 6.75 फीसदी
छह महीने- 7.05 फीसदी
एक साल- 7.10 फीसदी
दो साल- 7.30 फीसदी
तीन साल- 7.40 फीसदी
बैंक ऑफ बड़ौदा के लोन भी हुए महंगे
इससे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने सभी अवधि के कर्जों के लिए MCLR में 5 बीपीएस की बढ़ोतरी की थी। इस प्रकार BOB की एक साल की बेंचमार्क एमसीएलआर अब 7.35 फीसदी हो गई है।
रिजर्व बैंक (RBI) ने पिछले हफ्ते हुई अपनी बाईमंथली मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग में प्रमुख नीतिगत दरों यानी रेपो रेट (repo rate) में कोई बदलाव नहीं किया था।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।