Get App

स्मार्टफोन में ये सेटिंग करें ऑन, चोरी होने पर दौड़कर चोर आएगा घर लौटाने

Smartphone Tips: इन दिनों स्मार्टफोन का चलन तेजी से बढ़ा है। हर काम स्मार्टफोन से ही होने लगे हैं। लिहाजा जीवन का यह एक अहम हिस्सा बनता जा रहा है। इसबीच इसके चोरी होने का खतरा भी बढ़ गया है। ऐसे में स्मार्टफोन में कुछ सेटिंग्स होती है। जिसे ऑन करने पर फोन के चोरी होने का खतरा कम हो जाता है

Jitendra Singhअपडेटेड Aug 27, 2024 पर 5:03 PM
स्मार्टफोन में ये सेटिंग करें ऑन, चोरी होने पर दौड़कर चोर आएगा घर लौटाने
Smartphone Tips: फोन चोरी होने से आपके स्मार्टफोन में मौजूद निजी डेटा की चोरी होने के साथ-साथ बैंक अकाउंट भी खाली हो सकता है।

स्मार्टफोन आजकल हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। इसका इस्तेमाल सिर्फ कॉलिंग या सोशल मीडिया के लिए ही नहीं होता है, बल्कि स्मार्टफोन हमारे लिए चलता-फिरता बैंक का भी काम करता है। इसने टीवी की लोकप्रियता को भी सीमित कर दिया है। इसकी वजह ये है कि आप OTT ऐप्स के जरिए खुद को एंटरटेन कर सकते हैं। ऐसे में अगर, आपका स्मार्टफोन चोरी हो जाए तो तगड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है। फोन चोरी होने से आपका निजी डेटा, फोटो, वीडियो आदि तक हैकर्स के हाथ लग सकते हैं। लेकिन अब फोन गुम होने या चोरी होने पर आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।

कुछ ऐसे टिप्स हैं, जिनका पालन करने पर चोर खुद ही आपको ढूंढ़ते हुए आएगा और फोन दे जाएगा। चोरी से बचने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाना होगा। इसके बाद यहां जो सेटिंग करनी है, फिर चोर के चोरी करने की सेटिंग हमेशा के लिए बिगड़ जाएगी।

Power off के पासवर्ड का करें इस्तेमाल

अपने फोन को सिक्योर रखने के लिए फोन को पावर ऑफ करते के लिए पासवर्ड सेट कर दें। ऐसा करने से चोर आपके फोन को ऑफ नहीं कर पाएगा। इसके लिए सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग ऐप में जाएं। फिर यहां आपको सेटिंग और प्राइवेसी ऑप्शन में जाएं। इसके बाद More Setting and Privacy ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक करें। फिर अब Require Password to Turn Off पर टैप करें। अब यहां Power Off phone With Password ट्रॉगल ऑन करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें