स्मार्टफोन आजकल हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। इसका इस्तेमाल सिर्फ कॉलिंग या सोशल मीडिया के लिए ही नहीं होता है, बल्कि स्मार्टफोन हमारे लिए चलता-फिरता बैंक का भी काम करता है। इसने टीवी की लोकप्रियता को भी सीमित कर दिया है। इसकी वजह ये है कि आप OTT ऐप्स के जरिए खुद को एंटरटेन कर सकते हैं। ऐसे में अगर, आपका स्मार्टफोन चोरी हो जाए तो तगड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है। फोन चोरी होने से आपका निजी डेटा, फोटो, वीडियो आदि तक हैकर्स के हाथ लग सकते हैं। लेकिन अब फोन गुम होने या चोरी होने पर आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।