यूनियन बजट में स्मार्टफोन इंडस्ट्री के लिए बड़ा ऐलान नहीं किया गया है। कुछ छोटे ऐलान किए गए हैं, जिनका इस इडस्ट्री पर पॉजिटिव असर पड़ेगा। हालांकि, स्मार्टफोन के नए मॉडल्स की कीमतों में कमी का इंतजार कर रहे लोगों को बजट से निराशा हुई है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में मोबाइल फोन और उसके पुर्जों पर बेसिक कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान किया। इडस्ट्री से जुड़े एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसकी कम उम्मीद है कि स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां इसका फायदा ग्राहकों को देंगी।