Get App

बजट में कस्टम ड्यूटी घटने से स्मार्टफोन की कीमतों में कमी आने की उम्मीद कम, जानिए वजह

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने यूनियन बजट में स्मार्टफोन और उसके पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी 20 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी करने का ऐलान किया था। लेकिन, स्मार्टफोन इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का कहना है कि इससे स्मार्टफोन की कीमतों में कमी आने की कम ही उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 24, 2024 पर 10:26 PM
बजट में कस्टम ड्यूटी घटने से स्मार्टफोन की कीमतों में कमी आने की उम्मीद कम, जानिए वजह
कस्टम ड्यूटी उन स्मार्टफोन पर लगती है, जिन्हें या जिनके पार्ट्स आयात किए जाते हैं। Apple और Google जैसी कंपनियां अपने स्मार्टफोन दूसरे देशों से आयात करती हैं।

यूनियन बजट में स्मार्टफोन इंडस्ट्री के लिए बड़ा ऐलान नहीं किया गया है। कुछ छोटे ऐलान किए गए हैं, जिनका इस इडस्ट्री पर पॉजिटिव असर पड़ेगा। हालांकि, स्मार्टफोन के नए मॉडल्स की कीमतों में कमी का इंतजार कर रहे लोगों को बजट से निराशा हुई है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में मोबाइल फोन और उसके पुर्जों पर बेसिक कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान किया। इडस्ट्री से जुड़े एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसकी कम उम्मीद है कि स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां इसका फायदा ग्राहकों को देंगी।

एपल और गूगल जैसी कंपनियां स्मार्टफोन आयात करती हैं

कस्टम ड्यूटी उन स्मार्टफोन पर लगती है, जिन्हें या जिनके पार्ट्स आयात किए जाते हैं। Apple और Google जैसी कंपनियां अपने स्मार्टफोन दूसरे देशों से आयात करती हैं। सवाल है कि बजट में बेसिक कस्टम ड्यूटी घटने के बाद क्या आईफोन 15 प्रो और पिक्सल 8 प्रो की कीमतों में कमी आएगी? काउंटरप्वाइंट रिसर्च में रिसर्च डायरेक्टर और टेलीकॉम एनालिस्ट तरुण पाठक ने कहा कि स्मार्टफोन, चार्जर्स और पीसीबीए पर बेसिक कस्टम ड्यूटी घटने का ज्यादा असर स्मार्टफोन की कीमतों पर नहीं पड़ेगा।

ज्यादातर ग्राहकों की दिलचस्पी एफोर्डेबल फोन खरीदने में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें