SSY: बढ़ती महंगाई को देखते हुए हर किसी को अपने और अपने बच्चों के भविष्य की चिंता सताती रहती है। बेटियों के बड़े होते ही उनकी शादी को लेकर माता-पिता की टेंशन बढ़ने लगती है। ऐसे में अच्छा रहता है कि अगर आप शुरुआत से ही सेविंग्स करना शुरू कर दे। बेटियों की पढ़ाई-लिखाई से लेकर शादी-विवाह तक के लिए सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana – SSY) शुरू की है। इस स्कीम के जरिए मोटा फंड बनाया जा सकता है।
इस स्कीम के तहत 21 साल तक के लिए अकाउंट खुलता है। आप इस स्कीम में निवेश कर अपनी बेटी की शादी तक 15 लाख रुपये अधिक की रकम पा सकते हैं। इसके लिए आपको हर महीने 3000 रुपये निवेश करना होगा।
अगर आप अपनी एक साल की बेटी के लिए हर महीने 3000 रुपये जमा करते हैं। मैच्योरिटी के बाद ये रकम 15 लाख रुपये से ज्यादा हो जाएगी। उदाहरण के तौर पर देखें तो मान लीजिए कि आपने 2022 में अपनी तीन साल की बेटी के लिए 3000 रुपये के हिसाब से हर महीने जमा किए। कहने का मतलब ये हुआ कि आपको दर दिन 100 रुपये बचाना होगा। इस तरह आप साल में सुकन्या समृद्धि योजना में 36,000 रुपये जमा करेंगे। इस स्कीम में कुल 5,40,000 रुपये जमा हो जाएंगे। इसमें 7.6 फीसदी के दर से हर साल ब्याज मिलती है।
शादी के समय मिलेंगे 15 लाख रुपये
इस योजना के तहत हर महीने 3000 रुपये जमा करते हैं तो सालाना 36000 रुपये जमा हो जाएंगे। 15 साल बाद 7.6 फीसदी के कंपाउंडिंग इंट्रेस्ट के हिसाब से 9,87,637 रुपये हो जाएंगे। 21 साल की मैच्योरिटी के बाद ये रकम 15,27,637 रुपये हो जाएंगे। ऐसे में अगर आप बेटी की शादी 23 साल की उम्र में कर रहे हैं, तो सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 15 लाख रुपये से ज्यादा का फंड आपके पास हो जाएगा।
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) का अकाउंट किसी पोस्ट ऑफिस या बैंक में खुलवा सकते हैं। योजना के तहत बच्ची के जन्म लेने के 10 साल के अंदर आप यह अकाउंट कम से कम 250 रुपये जमा करके खुलवा सकते हैं।
जानिए क्या है सुकन्या समृद्धि योजना
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) बेटियों के लिए शुरू की गई जमा योजना है। इस योजना के तहत 10 साल या उससे कम उम्र की लड़की के अभिभावक या माता-पिता अकाउंट खुलवा सकते हैं। इस योजना में सालाना कम से कम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। इस अकाउंट को खुलवाने से आपको बेटी की पढ़ाई आदि पर भविष्य में होने वाले खर्चों से राहत मिलेगी। यह योजना 21 में मैच्योर होती है। इस योजना के तहत अकाउंट खुलवाने के 15 साल तक पैसे जमा करना होता है। बाकी के बचे साल के लिए ब्याज जुड़ती रहती है। मौजूदा समय में इस योजना में सालाना 7.6 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रही है।