Post Office Scheme: आजकल पैसा कमाना जितना मुश्किल है, निवेश करना भी उतना ही कठिन है। क्योंकि कई ऐसी स्कीम हैं जहां निवेशकों को गारंटीड रिटर्न मिलता है। पोस्ट ऑफिस की स्कीम में वैसे भी जोखिम बेहद कम होता है। अगर आप टैक्स सेविंग के साथ ज्यादा से ज्यादा रिटर्न हासिल करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स (NSC) स्कीम में निवेश कर सकते हैं। यह पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम का एक बेहतरीन ऑप्शन है।
पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट्स में आप कम से कम 1000 रुपये भी निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा 100 के मल्टीपल में पैसे निवेश कर सकते हैं। इसमें निवेश की कोई अधिकतम लिमिट नहीं है। इस स्कीम पर फिलहाल सालाना 6.8 फीसदी के दर ब्याज मिल रही हैय़ हर साल निवेशक को ब्याज का भुगतान नहीं किया जाता है। लेकिन यह जमा हो जाता है। इस स्कीम में आप 5 साल के लिए निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में निवेश करने पर आपके पैसे 10 साल 6 महीने में डबल हो जाएंगे। इस स्कीम में अगर आप 1000 रुपये का कुल निवेश 5 साल में करते हैं तो आपको मैच्योरिटी पर 1389 रुपये मिलेंगे।
टैक्स छूट का मिलता है लाभ
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम (Post Office Scheme) में निवेश पर इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत हर साल 1.5 लाख रुपये तक के निवेश कर टैक्स छूट हासिल किया जा सकता है। टैक्सेबल इनकम होने पर कुल इनकम में से पैसे काट लिए जाते हैं। इस स्कीम में एक बार निवेश करने के बाद आप 5 साल से पहले इन पैसों को नहीं निकाल सकते हैं।
जानिए कौन कर सकते हैं निवेश
इस स्कीम में निवेश करने के लिए कम से कम 10 साल उम्र होनी चाहिए। नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट्स के जरिए जॉइंट या सिंगल दोनों में किसी भी एक तरीके से निवेश कर सकते हैं। 10 साल से कम उम्र के बच्चे का अकाउंट खोलने पर उसकी देखरेख माता पिता करेंगे। 10 से 18 के बीच में अकाउंट माइनर के रूप में होगा। 18 के बाद अकाउंट को व्यस्क के अकाउंट में बदल दिया जाएगा। इस स्कीम के तहत जॉइंट अकाउंट तीन लोगों के नाम पर खोला जा सकता है।