Sukanya Samridhhi Yojana: केंद्र सरकार की ओर से कई स्माल सेविंग स्कीम्स (Small Saving Schemes) चला रही है। ये योजनाएं उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी हैं जो थोड़ा-थोड़ा पैसे निवेश करके भविष्य के लिए अच्छा-खासा फंड बनाना चाहते हैं। अगर आप भी अपनी बेटी की शादी या हाएर एजुकेशन के लिए निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana – SSY) में निवेश करना बेहतर साबित हो सकता है। इसमें 7.6 फीसदी सालाना के हिसाब से ब्याज का फायदा मिल रहा है। योजना में आप एक फाइनेंशियल ईयर में ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं।
वहीं एक फाइनेंशियल ईयर में कम से कम 250 रुपये जमा करना जरूरी है। अगर आपने 250 रुपये जमा नहीं किया तो 50 रुपये जुर्माना लगेगा। बेटी की उम्र जब 21 साल हो जाएगी तभी यह योजना मेच्योर हो जाएगी।
पोस्ट ऑफिस या बैंक में खोल सकते हैं खाता
योजना में आपको केवल 15 सालों तक पैसे जमा करने होते हैं। लेकिन ब्याज का फायदा बिटिया के 21 साल पूरा होने तक मिलता रहेगा।आप देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंक में अकाउंट खुलवा सकते हैं। अगर आपकी बेटी की उम्र 10 साल से कम है। तब उसके नाम पर SSY Account खुलवाया जा सकता है। इस स्कीम के तहत इसमें एक बेटी के नाम पर एक ही खाता खुलवाया जा सकता है। इसके साथ ही टैक्स छूट में लाभ भी मिलता है।
एक उदाहरण से समझने की कोशिश करें तो, अगर आपकी बेटी 1 साल की है और आप हर महीने 500 रुपये जमा करते हैं तो साल भर में यह रकम 6000 रुपये हो जाएगी। इसी तरह जब यह योजना मेच्योर होगी तब आपकी रकम 90,000 रुपये हो जाएगी। जिस पर आपको 7।6 फीसदी ब्याज के हिसाब से 1,64,606 रुपये का ब्याज मिलेगा। कुल हिसाब लगाया जाए तो 21 साल बाद मेच्योरिटी पर आपको 2,54,606 रुपये मिलेंगे।
यह योजना आपके बेटी की 21 साल की उम्र होने पर मेच्योर होती है। इसमें जमा किए गए पैसे को आप 18 साल की अवधि पर भी निकाल सकते हैं। हालांकि उस वक्त केवल 50 फीसदी हिस्सा ही निकाला जा सकता है। साथ ही आपको योजना में 15 साल तक पैसा जमा करना ही होगा। तभी आप मेच्योरिटी पीरियड से पहले पैसा निकाल पाएंगे।