Credit Cards

Tomato Price: मुंह के बल गिरे टमाटर के भाव, 200 रुपये से लुढ़कर सीधे 5 रुपये पर आए, किसानों की हालत खस्ता

Tomato Price: कुछ महीने पहले की बात है जब टमाटर 200 रुपये प्रति किलो से ज्यादा के रेट पर बाजार में मिल रहा था। लेकिन अचानक गिरती कीमतों ने किसानों को झटका दे दिया है। मौजूदा समय में बाजार में टमाटर 5 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है। इससे किसानों की हालत पतली हो गई है

अपडेटेड Jan 04, 2025 पर 11:43 AM
Story continues below Advertisement
Tomato Price: एक महीने पहले तक टमाटर के दाम आसमान पर थे। लेकिन अब कीमतों में भारी गिरावट आई है।

सब्जियों में टमाटर के भाव हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। अगर दाम बढ़े तो ग्राहकों में हाहाकार मच जाता है। वहीं टमाटर के दाम गिरने पर किसानों की हालत पतली हो जाती है। कुछ ऐसे ही टमाटर के भाव इन दिनों काफी कम हो गए हैं। जिससे किसानों की हालत खस्ता हो गई है। कभी 200 रुपये प्रति किलो बिकने वाला टमाटर आज 5 रुपये रुपये प्रति किलो पहुंच गया है। जब टमाटर के दाम महंगे थे तो फसल उगाने वाले भी मालामाल हो रहे थे। लेकिन आज इसको उगाने वाले किसान बेहाल हैं। किसानों के चेहरे पर उदासी छाई हुई है। हाल यह है कि कई जगह पर टमाटर 10 से 5 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिक रहा है।

बता दें कि बुंदेलखंड के सागर में टमाटर के भाव इतने गिर गए हैं कि उन्हें खरीदार नहीं मिल रहे हैं। जिन किसानों के खेत तक व्यापारी टमाटर खरीदने के लिए पहुंच रहे थे, आज वो किसान कारोबारियों को फोन करके बुला रहे हैं। ऐसे कारोबारी तो रहे हैं, लेकिन, कीमत इतनी कम लगा रहे हैं कि किसान दाम सुनकर अपना माथा पकड़ ले रहे हैं। किसान भी इतनी कम कीमत से हैरान हैं।

क्या कहते हैं किसान ?


टमाटर की खेती करने वाले किसान सत्यनारायण पटेल ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए कहा कि एक एकड़ में टमाटर की फसल लगाए हुए हैं। अचानक मौसम में बदलाव होने की वजह से बारिश हुई। दो-तीन दिन बादल छाए रहे। जिसकी वजह से टमाटर एकदम से पककर लाल हो गए। एक साथ सभी जगह लोकल टमाटर की आवक बढ़ गई है। ऐसे में टमाटर के दाम गिर गए। तीन दिन से कोई कारोबारी टमाटर खरीदने गांव नहीं आया है। फोन पर बात की थी तो एक क्रेट (40 kg) के दाम 30 रुपये के हिसाब से देने का बोल रहे हैं। यानी टमाटर एक रुपए से भी सस्ता 60 पैसे किलो में मांग रहे हैं।

टमाटर से लगा चूना

वहीं किसान बबलू ने बताया, वह डेढ़ एकड़ में टमाटर की खेती कर रहे हैं। 2 लाख की लागत से फसल तैयार की थी। 2 लाख का टमाटर बेच भी लिया। लेकिन अब जब मुनाफा मिलना था तब टमाटर माटी के मोल जा रहे हैं। ऐसे में हालत बेहद खराब है।

Business Idea: डेयरी फार्म के बिजनेस से करें मोटी कमाई, कम पैसे में ऐसे करें शुरू

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।