देश में चल रहे बिजली संकट की वजह से फसलों की सिंचाई पर भी असर पड़ रहा है। इसका असर फसलों के उत्पादन पर नजर आ रहा है। ऐसे में किसानों की इस समस्या से निपटने के लिए सरकार कई तरह के प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में सरकार की ओर से कुसुम योजना चल रही है। इस योजना के तहत किसानों को सोलर पंप (Solar Pump) लगाने के लिए सब्सिडी मुहैया कराई जाती है। कुल लागत का फीसदी किसानों को खर्च करना होता है। बाकी रकम सरकार की ओर से अनुदान के जरिए मुहैया कराई जाती है।
सोलर पंप की मदद से किसान डीजल से की जाने वाली सिंचाई से छुटकारा पा सकते हैं। इससे उनकी सिंचाई करने की लागत में भी कमी आएगी। इसके अलावा कुसुम योजना के जरिए किसानों के पास कमाई का भी मौका रहता है। दरअसल सोलर पंप सौर ऊर्जा से बनी बिजली से चलेगा और जितनी अतिरिक्त बिजली पैदा होगी। उसे बेचकर किसान कमाई भी कर सकते हैं।
सरकार की ओर से ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा
बता दें कि ग्रीन एनर्जी उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार किसानों को सोलर पंपों पर अनुदान दे रही है। 2.50 लाख रुपये तक का सोलर पंप लगवाने के लिए किसान को 23,900 रुपये खर्च करना होगा। बाकी की रकम 2,15,100 रुपये सरकार से अनुदान के जरिए मिलेगा। वहीं अनुसूचित जन जाति के किसानों को पूरा 100 फीसदी पैसा सरकार की ओर से दिया जाएगा। पीएम कुसुम C-1 योजना में किसानों को सोलर पंप लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। यूपी नेडा की ओर से इस योजना को चलाया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीन एचपी के पंप के लिए 4.5 केवी के सोलर प्लांट के लिए केंद्र सरकार से 71,700 और राज्य सरकार की ओर से 1,43,400 रुपये मिलेंगे। कुल मिलाकर 2,15,100 रुपये का अनुदान मिलेगा। किसान को 23,900 रुपये देना होंगे।
वहीं पांच एचपी के पंप के लिए 7.5 किलोवाट के सोलर पावर प्लांट के लिए केंद्र से 1,17,975 व राज्य सरकार से 2,35,925 रुपये कुल 3,53,925 रुपये का अनुदान मिलेगा।
बिजली बेचकर मुनाफा कमाएं किसान
सोलर पंप का उपयोग खेतों की सिंचाई के अलावा बिजली उत्पादन में भी कर सकते हैं। इस योजना के जरिए बिजली या डीजल से चलने वाले सिंचाई पंप को सोलर एनर्जी से चलने वाले पंप में बदला जाता है। सोलर पैनल से पैदा की जाने वाली बिजली का इस्तेमाल पहले अपने सिंचाई के काम में करेंगे। उसके अलावा जो बिजली अतिरिक्त बचेगी। उसे बिजली वितरण कंपनियों को बेच सकते हैं। अगर आपके पास 4 से 5 एकड़ जमीन है तो सालाना काफी मात्रा में बिजली उत्पादन कर सकते हैं और आसानी से लाखों रुपये कमा सकते हैं।
सोलर पंप लगवाने के लिए कैसे करें अप्लाई
किसान सोलर पंप योजना का लाभ लेने के लिए pmkusum.upagriculture.com पर वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं। यहां दी गई गाइडलाइंस का पालन करते हुए अप्लाई करना होगा।