UPI Now Pay Later: अकाउंट में नहीं है पैसा फिर भी हो जाएगा पेमेंट, जानें कैसे काम करेगी ये सर्विस

UPI Now Pay Later: अगर आपके अकाउंट में पैसा नहीं तो भी आप अपने यूपीआई ऐप के जरिए पेमेंट कर सकते हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अब बैंकों को UPI यूजर्स के लिए क्रेडिट लाइन सर्विस ऑफर करने की मंजूरी दे दी है। इसमें आप पहले से मौजूद क्रेडिट लाइन से खर्च कर सकते हैं और बाद में बैंक को पेमेंट कर सकते हैं

अपडेटेड Sep 12, 2023 पर 10:44 PM
Story continues below Advertisement
अगर आपके अकाउंट में पैसा नहीं तो भी आप अपने यूपीआई ऐप के जरिए पेमेंट कर सकते हैं

देश में पिछले कुछ दिनों में UPI पेमेंट का चलन काफी तेजी से बढ़ा है। अब यूपीआई यूजर्स के लिए एक ऐसी सर्विस शुरू कर दी गई है जो कि उनके काफी काम आ सकती है। दरअसल अगर आपके अकाउंट में पैसा नहीं तो भी आप अपने यूपीआई ऐप के जरिए पेमेंट कर सकते हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अब बैंकों को UPI यूजर्स के लिए क्रेडिट लाइन सर्विस ऑफर करने की मंजूरी दे दी है। इसमें आप पहले से मौजूद क्रेडिट लाइन से खर्च कर सकते हैं और बाद में बैंक को पेमेंट कर सकते हैं।

UPI नाऊ पे लेटर

RBI ने हाल ही में UPI नेटवर्क के जरिए बैंकों में प्री-सैंक्शंड क्रेडिट लाइनों से ट्रांसफर को इनेबल कर दिया है। 4 सितंबर को 2023 को आरबीआई ने एक नोटिफिकेशन में कहा था कि इंडिविजुअल कस्टमर्स की मंजूरी से यूपीआई सिस्टम का इस्तेमाल करके ट्रांजैक्शन को सक्षम किया गया है। यह कदम आपको बैंकों की तरफ से जारी किए गए क्रेडिट लाइनों को यूपीआई से जोड़ने और भुगतान करने की मंजूरी देता है।


क्रेडिट लाइन के जरिए होगा यूपीआई पेमेंट

अब तक यूजर्स केवल अपने सेविंग अकाउंट, ओवरड्राफ्ट खाते, प्रीपेड वॉलेट और क्रेडिट कार्ड को ही UPI सिस्टम से लिंक कर सकते थे। लेकिन अब, आप UPI लेनदेन करने के लिए पहले से जारी क्रेडिट लाइन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। यह एक बैंकों की तरफ से दी जाने वाली ओवरड्राफ्ट की सुविधा है। बैंक वेबसाइटों के मुताबिक इस सुविधा का इस्तेमाल Google Pay, Paytm, MobiKwik और मोबाइल बैंकिंग UPI एप्लिकेशन जैसे UPI अप्लीकेशन के जरिए किया जा सकता है।

SBI WeCare में बुजुर्गों को मिलता है ज्यादा ब्याज का फायदा, जानें कब तक उठा सकते हैं इसका फायदा

कैसे काम करेगी यह सर्विस

सबसे पहले बैंकों को क्रेडिट लाइन के लिए आपकी मंजूरी लेनी होगी। एक बार मंजूरी मिलने के बाद आप पहले से मंजूर की गई रकम को यूपीआई ऐप के जरिए खर्च कर सकते हैं। बाद में आप नियत तारीख तक अपना बकाया चुका भी सकते हैं। कुछ बैंक क्रेडिट लाइन से इस्तेमाल की गई रकम पर ब्याज लेते हैं वहीं कुछ बैंक क्रेडिट फ्री टाइम की पेशकश भी करते हैं। इसका मतलब यह है कि अगर रकम को आप तय अवधि में चुका देते हैं तो आपको कोई भी ब्याज नहीं देना होगा।

ये बैंक दे रहे हैं सुविधा

HDFC बैंक और ICICI बैंक अपने ग्राहकों के लिए क्रेडिट लाइन सर्विस को शुरू भी कर दिया है। HDFC बैंक में आपको इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए 149 रुपये की एकमुश्त प्रोसेसिंग फीस देनी होगी। जिसके बाद बैंक आपका एक अकाउंट खोलेगा और आपके डेबिट कार्ड को उससे लिंक करेगा। अब आपको इस पे लेटर अकाउंट को अपने यूपीआई ऐप से लिंक करना होगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।