अगर आप Google Pay, PhonePe, Paytm जैसे ऐप्स से UPI पेमेंट करते हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद ज़रूरी है। 1 अप्रैल 2024 से नए नियम लागू हो गए हैं, जिनके तहत नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने उन सभी मोबाइल नंबरों को बैंक अकाउंट से हटाने के निर्देश दिए हैं, जो लंबे समय से इनएक्टिव हैं। NPCI के इस कदम का मकसद साइबर फ्रॉड और धोखाधड़ी को रोकना है, क्योंकि कई बार इनएक्टिव मोबाइल नंबर टेलीकॉम कंपनियों द्वारा दोबारा जारी कर दिए जाते हैं, जिससे फर्जी ट्रांजैक्शन की संभावना बढ़ जाती है।